Sagar Weather: जुलाई के पहले दिन ही भारी बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे बेहद खतरनाक होंगे! जानें अपडेट

Sagar Weather: जुलाई के पहले दिन ही भारी बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे बेहद खतरनाक होंगे! जानें अपडेट


Last Updated:

Sagar Weather Update Today: सागर में रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी है. अब जुलाई के पहले हफ्ते में ही भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 48 घंटे काफी अहम होने वाले हैं. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. जानें मौसम विभाग का अपडेट…

सागर को भी अभी तेज बारिश होने का इंतजार है. 20 जून को मानसून की एंट्री होने के बाद भी यहां पर जिस तरह की बारिश की उम्मीद की जा रही थी, उसने अभी तक निराश ही किया है. इसका अंदाजा इस महीने हुई बारिश से लगाया जा सकता है.

मौसम विभाग से आया बड़ा अपडेट

सागर में जून की बारिश का कोटा अधूरा रह गया है, लेकिन जुलाई में इसकी भरपाई होने की उम्मीद जताई जा रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जून माह के 30 दिनों में औसत बारिश का कोटा पूरा नहीं हो सका है.

सागर दमोह पन्ना छतरपुर टीकमगढ़ का मौसम

जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग द्वारा लगाया गया है. ऐसे में जो कमी जून में रह गई है. वह जुलाई में पूरी हो सकती है. जुलाई की औसत बारिश 373 mm है. इस महीने में औसतन 15 दिन बारिश होती है.

गरज चमक तेज बारिश हवाएं

स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के साइंटिस्ट विवेक छलोत्रे ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान जिले में कई स्थानों पर वर्षा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

सागर मौसम कैसा रहेगा

जबकि कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार जुलाई माह की शुरूआत भारी बारिश से हो सकती है. विभाग ने 1, 2 और 3 जुलाई को यलो अलर्ट जारी किया है.

जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश

इधर, कृषि विभाग ने भी किसानों को अलर्ट किया है कि ज्यादा बारिश होने की परिस्थितियों में किसान अपने खेतों में नाली बना दें ताकि पानी बाहर निकल सके और जो लोग बुवाई करने वाले हैं वह मेड़-नाली पद्धति का उपयोग करें,

तालाब सागर

मौसम विभाग में जुलाई महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने की अनुमान जारी किया है.

बारिश मौसम होगी

सागर में मानसान आने के बाद से अब तक 137 mm बारिश इस सीजन में रिकॉर्ड की गई है.

homemadhya-pradesh

Sagar: जुलाई के पहले दिन ही भारी बारिश का अलर्ट, अगले 48 घंटे बेहद खतरनाक!



Source link