PHOTOS: MP में आफत की बारिश, कहीं पेड़ गिरने से मौत तो कहीं जलमग्न शहर

PHOTOS: MP में आफत की बारिश, कहीं पेड़ गिरने से मौत तो कहीं जलमग्न शहर


Last Updated:

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में सोमवार रात से हो रही बारिश ने कहर बरपाया है. नदी-नाले उफान पर हैं. कहीं पेड़ गिरने से मौत हुई, तो कहीं शहर जलमग्न हो गया. घरों और दुकानों में पानी भर गया है. जनता परेशान है.

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते ओरछा से बहने वाली बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिला प्रशासन अलर्ट पर है. लोगों को नदी के आसपास न जाने की हिदायत दी जा रही है.

ओरछा स्थित सातार नदी भी उफान पर है. पुल पर पानी होने के बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

श्योपुर में झमाझम बारिश के चलते क्वारी नदी पूरे उफान पर है. नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 20 फीट ऊपर है. नदी के बढ़े हुए जलस्तर से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है.

श्योपुर के विजयपुर इलाके के गांवों में हड़कंप मचा हुआ है. पिपरवास गांव में पानी घुस गया. 10 से ज्यादा घरों में पानी भरा. विजयपुर नगर की सब्जी मंडी इलाके में भी पानी भर गया.

वहीं दुकानों और मकानों में पानी भरने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन दुकानों और मकानों को खाली कराने में जुटा है. नदी के आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

ग्वालियर के गुड़ा इलाके में देर रात भारी बारिश से एक पेड़ गिर गया. पेड़ की चपेट में एक बाइक सवार आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम नितिन उर्फ गोलू कनौजिया है. पेड़ गिरने से सड़क ब्लॉक हो गई. नगर निगम की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद पेड़ हटाया.

मुरैना में भी बारिश आफत बनकर बरसी. देर रात हुई बारिश ने लोगों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की सारी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी. हालात ये हैं कि गली-मोहल्लों से लेकर लोगों के घरों तक पानी भर चुका है.

शहर के कई हिस्सों में हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं. सड़कों पर घुटनों तक पानी है, तो घरों के आंगन और कमरे भी जलमग्न हो चुके हैं. बारिश से परेशान लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब नगर निगम के कर्मचारी या कोई अधिकारी आएं और उनकी सुनवाई करें लेकिन अब तक हालात जस के तस बने हुए हैं.

यह समस्या सिर्फ एक इलाके की नहीं है बल्कि नगर निगम के कई वार्डों से इसी तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की सच्चाई उजागर कर दी है. नालियों की सफाई के दावे और पानी निकासी की योजनाएं जमीन पर फेल साबित हो रही हैं.

homemadhya-pradesh

PHOTOS: MP में आफत की बारिश, कहीं पेड़ गिरने से मौत तो कहीं जलमग्न शहर



Source link