Last Updated:
NEET UG Exam Update 2025: नीट यूजी 2025 की परीक्षा 75 छात्रों के लिए दोबारा आयोजित की जाएगी. इसके लिए इंदौर हाईकोर्ट ने NTA को आदेश दिए हैं. आइए जानते है ऐसा आदेश क्यों?
हाइलाइट्स
- 75 छात्रों के लिए NEET UG 2025 की परीक्षा दोबारा होगी.
- इंदौर हाईकोर्ट ने NTA को पुन: परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया.
- बिजली कटौती से प्रभावित छात्रों के लिए पुन: परीक्षा होगी.
शुभम मरमट / उज्जैन. NEET UG परीक्षा से निराश हुए छात्रों को एक और सुनहरा मौका मिल गया है. दरअसल मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली नीट-यूजी को लेकर बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से कहा है कि वह परीक्षा के दौरान हुई अव्यवस्था को लेकर याचिका दायर करने वाले अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा आयोजित करें.
उज्जैन से आई रिपोर्ट में पुष्टि
उज्जैन के 6 केंद्रों की रिपोर्ट में बिजली कटौती से परीक्षा बाधित होने की पुष्टि हुई थी. लगभग 600 छात्र प्रभावित हुए, जबकि अब तक 85 याचिकाएं दायर की गई हैं.
बिजली कटौती के कारण परीक्षा में आई परेशानी के लिए जिन याचिकाकर्ताओं ने याचिका लगाई थी, उनकी परीक्षा दोबारा से आयोजित की जाएगी. इनकी रैंक केवल दोबारा होने वाली परीक्षा के अंकों पर आधारित होगी. कोर्ट के आदेश के अनुसार, केवल 3 जून 2025 से पहले याचिका दायर करने वाले 75 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा होगी.
जज ने कोर्ट रूम की बिजली बंद कराकर लिया अनुभव
यह परीक्षा केवल उन 75 छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी, जिन्होंने 3 जून के पहले याचिका दायर की थी. पिछली सुनवाई के दौरान, हाईकोर्ट के जज ने कोर्ट रूम की बिजली बंद कराकर परीक्षा पेपर पढ़ा था.जज ने ऐसा इसलिए किया ताकि उस वास्तविक स्थिति का अंदाजा लगा सकें, जिसमें छात्रों को परीक्षा देनी पड़ी. आज दिए आदेश में कोर्ट ने कहा, परीक्षा में शामिल हुए छात्रों की कोई गलती न होने के बावजूद, उन्हें बिजली कटौती के कारण असुविधाजनक स्थिति में डाल दिया गया था.