मंगलवार सुबह लोगों को जीवाजी क्लब के पास स्थित महल रोड धंसी हुई मिली।
ग्वालियर में मानसून की पहली बारिश में ही नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई गई सड़कों में सुरंग नजर आने लगी हैं। यही कारण है कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी अब पूरे मध्यप्रदेश में चर्चा का विषय बन गई है। सोमवार-मंगलवार रात की रिमझिम बारिश के बाद जब मंगलवा
.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल तक जाने वाली यह वीआईपी और महंगी ‘महल रोड’ पिछले 10 दिनों में 10 बार धंस चुकी है। यह सड़क महज एक महीने पहले ही बनाई गई थी, जबकि इसके निर्माण के दौरान 6 महीने तक स्थानीय लोगों को वन-वे ट्रैफिक की परेशानी झेलनी पड़ी थी। इसके बावजूद उन्हें धंसी हुई सड़क मिली है। शहरवासियों में इसको लेकर गहरा आक्रोश है। वहीं स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
सड़क पर फंसा डंपर, आए दिन हो रहे हादसे।
19 करोड़ के वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट के तहत बनी थी रोड बता दें कि एक महीने पहले 19 करोड़ के वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट के तहत माधव नगर से चेतकपुरी के बीच लगभग 4.30 करोड़ रुपए की लागत में यह सड़क बनाई गई थी, जिसे महल रोड भी कहा जाता है। यह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल की बाउंड्री के साइड में अचलेश्वर तक जाती है।सड़क के निर्माण में लापरवाही और भ्रष्टाचार का आलम यह है कि यह सड़क मानसून की आमद से पहले ही 10 दिन में अलग-अलग जगह 10 बार धंसक चुकी है।
मंगलवार सुबह जब महल रोड धंसी और उसमें एक ट्रक फंस गया, उसके बाद कई अन्य वाहन भी उसमें फंसते चले गए। जैसे ही सड़क धंसने की सूचना मिली, अमला तुरंत मौके पर पहुंच गया और हिटैची और रोलर के जरिए गड्ढों में गिट्टी भर दी गई।

सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं।
छह महीने तक किया था इस रोड का इंतजार इस रोड पर कुछ महीनों पहले 19 करोड़ रुपए की वाटर ड्रेनेज प्रोजेक्ट की पाइप लाइन डाली गई थी। इस दौरान 6 महीने तक रोड बाधित भी रहा था और लोगों को काफी परेशानी हुई थी। अब जब सड़क बार-बार धंसक रही है तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
जांच के लिए कमेटी का गठन शहर की अकेली यह सड़क नहीं बल्कि कई ऐसी सड़कें हैं जो जर्जर हैं या फिर बारिश में पूरी तरह उखड़ चुकी हैं। इस मामले को लेकर अब आम आदमी पार्टी, कांग्रेस भी लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही हैं। सड़क के बार-बार धंसने की शिकायत के बाद ग्वालियर कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान ने दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है, जो पांच दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।

अमिताभ पांडेय, जिलाध्यक्ष “आप’, स्थानीय नागरिक अर्जुन शर्मा।
‘यह साफ तौर पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी है’
महल रोड के बार-बार धंसने पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमिताभ पांडेय ने कहा कि सड़क का बार-बार धंसना, वह भी निर्माण के महज एक महीने के भीतर, अपने आप में बताता है कि इसमें किस तरह का भ्रष्टाचार किया गया होगा। सरकार से लेकर ठेकेदार तक, सभी ने कमीशनखोरी की होगी। यह जनता के पैसों का दुरुपयोग है। आम आदमी पार्टी जल्द ही इस मामले में बड़ा एक्शन लेगी। उन्होंने कहा, “सुबह जब मैं यहां से निकला तो कुछ देर के लिए लगा कि यह सड़क नहीं, बल्कि दूर तक सुरंग नजर आ रही थी।
सड़क नहीं सुरंग लग रही थी स्थानीय निवासी अर्जुन शर्मा का कहना है कि जब हम यहां से निकल रहे थे तो एक बार भी नहीं लगा कि यह सड़क है, यहां लंबी सुरंग नजर आ रही थी। ग्वालियर में अब यही दिख रहा है। यह सड़क कई बार उखड़ व धंसक चुकी है। ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार की गवाह है। यह धंसकी सड़क।