जबलपुर के आधारताल स्थित चावला इंडस्ट्रीज में न सिर्फ गंदगी के बीच टोस्ट बनाए जा रहे थे, बल्कि टोस्ट के आसपास मजदूर चलते हुए भी नजर आ रहे थे। मंगलवार को जब सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हुआ तो कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए खाद्य अधिकारी को मौके पर जाक
.
गंदगी के बीच टोस्ट बनाते हुए मजदूर।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं पंजीयन पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि चावला इंडस्ट्रीज को लेकर कुछ शिकायतें मिल रही थीं। मंगलवार को जब मौके पर जाकर निरीक्षण किया, तो देखा कि भारी गंदगी के बीच मजदूर काम कर रहे थे। यहां खाने के लिए टोस्ट बनाए जा रहे थे। पंजीयन की शर्तों का पालन न करने और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के स्वच्छता प्रावधानों के उल्लंघन पर कार्यवाही की गई है।

कारखाने में फैला पड़े टोस्ट और अन्य सामान।
खाद्य अधिकारी के मुताबिक पंजीयन निलंबन की स्थिति बनी रहने तक अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत चावला इंडस्ट्री से खाद्य कारोबार पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।