गुरु पूर्णिमा 2025: अपने गुरु को राशि अनुसार दें ये गिफ्ट्स, मिलेगी अपार कृपा

गुरु पूर्णिमा 2025: अपने गुरु को राशि अनुसार दें ये गिफ्ट्स, मिलेगी अपार कृपा


उज्जैन. हिंदू धर्म में हर तिथि हर वार का अत्यधिक महत्व है. साल में कई पूर्णिमा आती हैं. उन्हीं पूर्णिमा में से आषाढ़ मास की पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन गुरु के महत्व का विशेष रूप से वर्णन किया गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरु पूर्णिमा पर गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त करने से जीवन में सुख एवं समृद्धि की प्राप्ति होती है. इसके साथ इस दिन को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इसी दिन महर्षि वेदव्यास जी का जन्म हुआ था, जिन्होंने महाकाव्य महाभारत की रचना की थी.

10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन जब आप अपने गुरु से आशीर्वाद लेने जाएं तब उन्हें उनके अनुसार कुछ वस्तुएं भेंट कर सकते हैं, जो उनके दैनिक दिनचर्या में उपयोगी हो सकें. ऐसे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं कि वह अपने गुरु को ऐसा कौन सा उपहार दें जिससे उनके गुरु के लिए वह वस्तु उपयोगी साबित हो. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, आप अपने गुरु को उनकी राशि के अनुसार भी भेंट दे सकते हैं, जो उन्हें जरूर पसंद आएगी. ऐसा करने से आपके गुरु काफी प्रसन्न होंगे.

मेष – इस राशि के अगर आपके गुरु हैं, तो आप उन्हें लाल रंग के वस्त्र, गुलाब का फूल, गुड़हल का फूल उपहार दे.

वृषभ – इस राशि वाले गुरु को गुरु पूर्णिमा के दिन सफेद रंग के वस्त्र, दूध, दही, घी, बर्फी, सफेद मिठाई, सफेद अंग वस्त्र आदि. गुरु को भेंट दें.

मिथुन –  अगर आपके गुरु की यह राशि है तो, गुरु को गुरु पूर्णिमा के दिन हरे रंग का फल, हरी सब्जी, लौकी का हलवा, यदि गुरु ने गाय पाली है, तो उसके लिए हरी घास, हरे रंग के वस्त्र दे सकते हैं, जिससे उन्हें विशेष लाभ की प्राप्ति होगी.

कर्क – यदि आपके गुरु कर्क राशि के हैं, तो आप अपने गुरु को गुरु पूर्णिमा के दिन चांदी का आभूषण, चांदी की अंगूठी, चांदी की चेन, सफेद खाने की सामग्री, भेंट मे दे सकते है.

सिंह – यदि आपके गुरु इस राशि के हैं, तो आप उन्हें गुरु पूर्णिमा के दिन लाल रंग की मिठाई, लाल वस्त्र, लाल रंग की माला, लाल फूल, सूर्य उपासना के धार्मिक ग्रंथ आदि दे सकते हैं.

कन्या – इस राशि के गुरु को गुरु पूर्णिमा के दिन कीमती वस्तुएं जैसे हीरा, जेवर, हरे रंग की वस्तुएं, हरे रंग के वस्त्र, हरी बर्फी, हरे रंग के फल आदि दे सकते हैं.

तुला – अगर आपकी गुरु की राशि तुला है तो गुरु को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पानी वाला नारियल, सफेद वस्तुएं, दूध, दही, घी, बर्फी, सफेद मिठाई, आदि देने से लाभ की प्राप्ति होगी.

वृश्चिक – यदि आपके गुरु की राशि यह है तो, पूर्णिमा पर गुलाब का फूल, गुड़हल का फूल, खाने के लिए अनार, आदि देने से लाभ की प्राप्ति होगी. गुरु को मूंगा रत्न भी दे सकते हैं.

धनु – जिन जातकों के गुरु की धनु राशि है, वे अपने गुरु को गुरु पूर्णिमा पर पीली वस्तुएं, पीले रंग की मिठाई, आदि देने से आपको लाभ मिलेगा.

मकर – इस राशि के स्वामी शनिदेव महाराज होते हैं. यदि आपके गुरु मकर राशि के हैं, तो आप उन्हें नीले और काले रंग के वस्त्र दे सकते हैं.

कुंभ – अगर आपके गुरु की राशि कुंभ है तो, गुरु पूर्णिमा अपने गुरु को नीले रंग के कपड़े, गहरे रंग के कोई भी कपड़े, उनके दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं दे सकते हैं.

मीन – यदि आपके गुरु की राशि यह है तो उन्हें पीले रंग के वस्त्र, पीले रंग की मिठाई, धार्मिक ग्रंथ, उनके दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली कोई भी वस्तु श्रद्धापूर्वक दे सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link