स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को घटना सुचना दी।
सीहोर में भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर गुड़भेला गांव के पास एक चलती बोलेरो में अचानक आग लग गई। घटना बुधवार सुबह पंजाब नेशनल बैंक के पास हुई। आग इतनी तेज थी कि गाड़ी पूरी तरह जल गई।
.
फायर ब्रिगेड टीम के सदस्य आरिफ खान के अनुसार, बोलेरो इंदौर जा रही थी। गाड़ी में आग लगते ही सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
गाड़ी में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
आग लगने के कारणों का नहीं चला पता घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मंडी टीआई माया सिंह ने कहा कि उन्हें अभी तक घटना की जानकारी नहीं मिली है। गाड़ी में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।