- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Ratlam Gets Best Small City In Citizen Feedback Award Among 382 Cities Of The Country, 49th Rank Among 4242 Cities
रतलाम13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- 2019 में ओवरऑल 62 रैंक थी, पांच साल में पहली बार मिला अवाॅर्ड, तीन लाख की आबादी वाले शहर में मिला तमगा
- वर्चुअल समारोह में नतीजे जारी करते हुए आवास एवं शहरी विकास मंत्री ने दिया रतलाम नगर निगम को अवाॅर्ड
शहरवासियों की अच्छी प्रतिक्रियाओं ने रतलाम को बेस्ट स्माल सिटी इन सिटीजन फीडबैक अवाॅर्ड दिलवा दिया है। दौड़ में एक से तीन लाख तक की आबादी वाले देश के 382 शहर थे। अंक 1500 थे, जिसमें से शहर को सबसे ज्यादा 1336.80 मिले। वहीं इस बार सर्वेक्षण में शामिल देश के 4242 शहरों में रतलाम की ओवरआॅल रैंक 49 रही। गुरुवार को सुबह 11 से 12 बजे तक वर्चुअल समारोह के माध्यम से दिल्ली में आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजे जारी किए। इसमें सबसे बड़ा 1000 अंक का नुकसान गार्बेज फ्री सिटी में मिली शून्य रेटिंग से हुआ। नहीं तो हमारा शहर टॉप 20 में आ जाता। 2019 में 62वीं रैंक बनी थी।
वर्चुअल समारोह में पीएम नहीं आ पाए
वर्चुअल समारोह में प्रधानमंत्री शामिल नहीं हो पाए। यह आवास एवं शहरी विकास मंत्री की उपस्थिति में हुआ। वे भी रिपोर्ट जारी करने के बाद लंबा-चौड़ा भाषण देकर चले गए। अवाॅर्ड देने का ध्यान ही नहीं रहा। बाद में सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कलेक्टर रुचिका चौहान, आयुक्त सोमनाथ झारिया और पूर्व आयुक्त एसके सिंह को ऑनलाइन अवाॅर्ड दिया।
इनमें रहे दमदार
- सब्जी व फल मंडी की सफाई – 150 में से 150 अंक मिले। निगम ने शहर की सभी सब्जी, फल और मीट व फिश मार्केट में सुबह व दोपहर के साथ रात को भी सफाई करवाई।
- मैसेज डिस्प्ले – 125 में से 125 अंक मिले। क्योंकि निगम ने लोगों को सफाई टॉयलेट की सफाई के प्रति जागरूकता वाले संदेश कम्प्यूनिटी और पब्लिक टॉयलेट पर अच्छे से लगाए थे।
- आर्ट वर्क – 120 में से 120 अंक मिले, क्योंकि निगम ने अमृत सागर तालाब की पाल, कालिका माता परिसर, चेतक ब्रिज, जेल, काॅलेज, निगम की बाउंड्रीवाॅल और सार्वजनिक टायलेट पर आकर्षक टायलेट करवाकर सुंदर बनाया।
ये रही कमजोरियां
- शून्य रेटिंग – गार्बेज फ्री सिटी में निगम ने 5 स्टार रेटिंग के लिए दावा किया था, मई में परिणाम आया तो शून्य रेटिंग मिली। बीते साल 3 स्टार में से 2 स्टार मिल गई थी।
- ट्रेंचिंग ग्राउंड –जहां कचरे के प्रोसेसिंग और डिस्पोजल सही तरीके से नहीं हो रहा। 6 पाइंट वाले सर्विस लेवल प्रोग्रेस स्कोर में इसके 700 अंक थे, मिले 460 अंक।
- लगातार सफाई – निगम सालभर एक जैसी सफाई नहीं कर पाया। तिमाही लीग के सर्विस लेवल प्रोग्रेस स्कोर में इसके 500 अंक थे, मिले सिर्फ 354 अंक।
- इनोवेशन – कोशिश तो बहुत की लेकिन निगम इस बार तीन स्थानों पर आई लव रतलाम लिखकर सेल्फी पाॅइंट बनाने के अलावा कुछ नया नहीं कर पाया। 80 में से सिर्फ 37 अंक मिले।
5 सालों में शहर की रैंकिंग
- साल रैंक/शहर
- 2016 79/-
- 2017 48/500
- 2018 72/4203
- 2019 62/6000
- 2020 49/4242
ऑनलाइन हुई शामिल
ऑनलाइन हुए समारोह में स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) की पूरी टीम शामिल हुए। इनमें सिटी इंजीनियर सुरेश व्यास, सहायक उपयंत्री श्याम सोनी, सहायक राजस्व निरीक्षक बलवंत सिंह राठौड़, स्वास्थ्य अधिकारी एमके जैन, सहा. स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह, जोन प्रभारी पर्वत हाड़े, किरण चौहान, वासुदेव बैरागी भी शामिल हुए।
0