MBA, M.Phil की डिग्री, कई अहम पदों पर निभा चुके हैं भूमिका, मिली ये जिम्मेदारी

MBA, M.Phil की डिग्री, कई अहम पदों पर निभा चुके हैं भूमिका, मिली ये जिम्मेदारी


Last Updated:

Indian Air Force Story: भारतीय वायुसेना में ऑफिसर के रूप में चयन के बाद अनुभव के आधार पर प्रमोशन मिलता है. हाल ही में एयर मार्शल एस. शिवकुमार ने एयर ऑफिसर-इन-चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन का पद संभाला है, जहां वे प्रशास…और पढ़ें

Indian Air Force Story: MBA करके एयरफोर्स में शामिल हुए और अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

Indian Air Force Story: भारतीय वायुसेना में अगर आपका चयन ऑफिसर के पद हो जाता है, तो इसके बाद कार्य अनुभव के आधार पर उन्हें प्रमोट किया जाता है. इसी तरह हाल ही में एयर मार्शल एस. शिवकुमार को वायुसेना मुख्यालय में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन (एओए) का पदभार ग्रहण किया. इस भूमिका में वे भारतीय वायुसेना के प्रशासनिक कार्यों जैसे मानव संसाधन, कल्याण और रसद की जिम्मेदारी संभालेंगे.

इस नियुक्ति से पहले एयर मार्शल शिवकुमार वायुसेना मुख्यालय में महानिदेशक (प्रशासन) के पद पर कार्यरत थे. एयर मार्शल शिवकुमार को जून 1990 में भारतीय वायुसेना की एडमिनिस्ट्रेशन ब्रांच में नियुक्त किया गया था. उन्होंने 35 वर्षों से अधिक समय तक कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है.

MBA, M.Phil की कर चुके हैं पढ़ाई

एयर मार्शल शिवकुमार पांडिचेरी विश्वविद्यालय से ह्यूमन रिसोर्स (HR) में एमबीए किया है. इसके अलावा उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय से डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज में एमफिल की डिग्री प्राप्त की हैं. अपने करियर के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण पद संभाले हैं, जिनमें सीनियर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिसर, एयर फोर्स एग्जामिनर, प्रमुख फ्लाइंग स्टेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और दो ऑपरेशनल कमांड में कमांड वर्क्स ऑफिसर और पर्सनल स्टाफ ऑफिसर शामिल हैं.

पुरस्कार और सम्मान

इसके अलावा वे एक उपकरण डिपो के एयर ऑफिसर कमांडिंग, वायु मुख्यालय में सहायक वायु सेना प्रमुख (वायु सेना कार्य), और परिचालन कमान के वरिष्ठ अधिकारी-प्रभारी प्रशासन भी रह चुके हैं. एयर मार्शल शिवकुमार ने कांगो में संयुक्त राष्ट्र मिशन में भारतीय वायुसेना का प्रतिनिधित्व भी किया है.

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें

homecareer

MBA, M.Phil की डिग्री, कई अहम पदों पर निभा चुके हैं भूमिका, मिली ये जिम्मेदारी



Source link