मथुरा में जन्म, पिता भी रह चुके सांसद, कौन हैं हेमंत खंडेलवाल, जिन्हें मिली MP BJP की कमान!

मथुरा में जन्म, पिता भी रह चुके सांसद, कौन हैं हेमंत खंडेलवाल, जिन्हें मिली MP BJP की कमान!


Last Updated:

Who Is MP BJP New President Hemant Khandelwal: मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिल चुका है. बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को MP BJP का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

कौन हैं BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल

हाइलाइट्स

  • मथुरा के इस बेटे ने कैसे जीता मध्यप्रदेश का दिल
  • पिता सांसद, बेटा प्रदेश अध्यक्ष
  • MP BJP को मिला नया चेहरा
MP BJP New President Hemant Khandelwal: भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में संगठन को मजबूती देने और आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए हेमंत खंडेलवाल को MP BJP का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. मथुरा में जन्मे हेमंत की जड़ें भले उत्तर प्रदेश से जुड़ी हों, लेकिन उनका राजनीतिक और सामाजिक जीवन पूरी तरह से मध्यप्रदेश की मिट्टी में रचा-बसा है.

मथुरा में जन्मे हैं BJP MP के नए प्रदेश अध्यक्ष
हेमंत खंडेलवाल एक मजबूत राजनीतिक विरासत से आते हैं. उनके पिता स्व.विजय कुमार खंडेलवाल, मध्यप्रदेश के खंडवा से कई बार सांसद रहे और बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते थे. राजनीति हेमंत को विरासत में मिली, लेकिन उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हेमंत खंडेलवाल ने राजनीति में अपने कदम संगठन कार्य से शुरू किए. वे भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) से जुड़े और वहां से होते हुए प्रदेश स्तर की राजनीति में सक्रिय हो गए. संगठनात्मक समझ और रणनीतिक सोच के कारण वे जल्दी ही पार्टी के अंदर विश्वसनीय चेहरा बन गए.

2007 में पिता विजय कुमार खंडेलवाल के निधन के बाद हेमंत को खंडवा लोकसभा सीट से उपचुनाव में मौका मिला, और उन्होंने वहां जीत दर्ज कर संसद में कदम रखा. उनकी छवि एक सौम्य, व्यवहारिक और जमीन से जुड़े नेता की रही है, जिसने उन्हें जनता के बीच भरोसेमंद चेहरा बना दिया. संसद में रहते हुए उन्होंने शिक्षा, ग्रामीण विकास और बुनियादी सुविधाओं को लेकर कई मुद्दे उठाए. कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच उनकी पकड़ और संवाद क्षमता उनकी सबसे बड़ी ताकत रही है.

पार्टी के भीतर हेमंत खंडेलवाल को एक संतुलित नेता माना जाता है, जो संगठन और सरकार के बीच सेतु की भूमिका निभा सकते हैं. यही कारण है कि उन्हें अब मध्यप्रदेश जैसे बड़े और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य की कमान सौंपी गई है.उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब पार्टी को संगठनात्मक मजबूती, युवा नेतृत्व और ज़मीनी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने वाले नेतृत्व की आवश्यकता है. अब देखना होगा कि हेमंत खंडेलवाल किस तरह मध्यप्रदेश बीजेपी को नई दिशा देने में सफल होते हैं.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें

homemadhya-pradesh

कौन हैं हेमंत खंडेलवाल, जिन्हें मिली MP BJP की कमान



Source link