PHOTOS: गांववालों ने पहली बार देखा इतना लंबा अजगर, 3 लोगों ने पकड़कर उठाया

PHOTOS: गांववालों ने पहली बार देखा इतना लंबा अजगर, 3 लोगों ने पकड़कर उठाया


Last Updated:

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक किसान के खेत में अजगर दिखा. उसे देखने के लिए पूरा गांव जमा हो गया क्योंकि इस गांव में आज से पहले कभी इतना लंबा अजगर देखने को नहीं मिला था.

जबलपुर संभाग के नरसिंहपुर के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक खेत में 13 फीट लंबा अजगर दिखा. अजगर को देखने पूरा गांव इकट्ठा हो गया क्योंकि इसके पहले आज तक गांव में अजगर न ही निकला था और न ही ग्रामीणों ने देखा था.

b

दरअसल नरसिंहपुर के ग्राम मनकापुर में एक किसान अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान उसकी नजर अजगर पर पड़ी. फिर क्या था, 13 फीट लंबे अजगर को देखकर किसान ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया.

c

किसान के शोर मचाते ही गांव में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते पूरा गांव इकट्ठा हो गया. ग्रामीणों ने फौरन इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची.

d

वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल ले जाकर छोड़ दिया. हैरानी की बात यह थी कि अजगर को उठाने में तीन लोगों की जरूरत पड़ी.

e

डिप्टी रेंजर प्रभात पटेल ने बताया कि खेत के पास एक छोटा सा नाला भी है. संभवत: अजगर ने उसी स्थान पर डेरा डाला हुआ होगा. गनीमत रही कि अजगर ने किसी भी ग्रामीण को नुकसान नहीं पहुंचाया.

f

बता दें कि अधिकांश किसान खेत में बौनी के काम में जुटे हुए हैं. ऐसे में किसानों को अपने खेत में सतर्क रहने की भी जरूरत है क्योंकि बारिश के मौसम में अक्सर अजगर सहित कई सांप खेतों में दिखाई देते हैं.

g

बहरहाल 13 फीट लंबे अजगर के रेस्क्यू के बाद गांव में चर्चाओं का सिलसिला जारी है और अजगर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही हैं. फोटो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ग्रामीण रेस्क्यू टीम के साथ अजगर के रेस्क्यू के बाद भी पीछे-पीछे चल रहे हैं.

homemadhya-pradesh

PHOTOS: गांववालों ने पहली बार देखा इतना लंबा अजगर, 3 लोगों ने पकड़कर उठाया



Source link