सरकारी आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
मंडला में सरकारी आईटीआई में टाटा मोटर्स सांणद गुजरात के लिए अप्रेंटिसशिप मेला लगा। बुधवार को इसमें भोपाल की क्वेस कॉर्प लिमिटेड के एचआर शिव मेवाड़ा ने भाग लिया।
.
मेले में मंडला और नैनपुर से करीब 120 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया। चयनित प्रतिभागियों को कंपनी की ओर से आकर्षक सुविधाएं दी जाएंगी। इनमें 14,649 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड शामिल है। साथ ही 2,500 रुपए का बोनस भी मिलेगा। कंपनी की ओर से नि:शुल्क कैंटीन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
संस्था के प्राचार्य आरएस वरकड़े और प्लेसमेंट अधिकारी आनंद मरावी के मार्गदर्शन में यह मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मेले में शामिल हुए युवाओं ने ऑफर के प्रति विशेष रुचि दिखाई। कंपनी ने 103 प्रतिभागियों को ऑफर लेटर प्रदान किए।