Last Updated:
Jabalpur Crime News: जबलपुर के लालमाटी इलाके में मयंक शर्मा ने पत्नी के प्रेम प्रसंग और घरेलू हिंसा के केस से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. मौत से पहले व्हाट्सएप स्टेटस में पत्नी और ससुराल पक्ष को बताया जिम्मेदा…और पढ़ें
जबलपुर आत्महत्या मामला
हाइलाइट्स
- मयंक शर्मा ने आत्महत्या से पहले व्हाट्सएप स्टेटस डाला.
- परिजनों ने पत्नी और ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए.
- पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या था मामला?
मयंक की शादी को कुछ समय ही हुआ था, लेकिन पत्नी के कथित प्रेम प्रसंग से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ता चला गया. जब उन्होंने पत्नी को प्रेमी से बातचीत करने से रोका, तो उल्टा पत्नी ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करा दिया.
परिजनों की मांग…हो कठोर कार्यवाही
मृतक के परिजनों ने पुलिस से अपील की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और पत्नी व उसके परिवार वालों पर कानूनी कार्रवाई हो. परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस ने पति की शिकायतों को गंभीरता से लिया होता, तो शायद यह आत्मघाती कदम न उठता.
घमापुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मयंक के मोबाइल से व्हाट्सएप स्टेटस, मैसेज और कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों की पुष्टि हो सके.