Last Updated:
Sagar News. मध्य प्रदेश के सागर में एक से बढ़कर एक प्ले स्कूल हैं, जहां आधुनिक सुविधाएं बच्चों के लिए उपलब्ध कराई जाती हैं. यहां कई स्कूल ऐसे हैं, जहां बड़े अफसरों और नेताओं के बच्चे भी पढ़ाई करते हैं.
नन्हे-मुन्ने बच्चों का 80 फीसदी दिमाग बचपन में ही विकसित हो जाता है. ऐसे में कई अभिभावक उनको खेल-खेल में हर एक एक्टिविटी के माध्यम से इंटेलीजेंट बनाना चाहते हैं और इनमें प्ले स्कूल काफी मददगार साबित हो रहे हैं. अधिकांश लोग दो साल के बाद से ही अपने बच्चों को इनमें भेजना शुरू कर देते हैं.

नन्हे-मुन्ने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए पिछले कुछ सालों से प्ले स्कूल का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अभिभावक अपने बच्चों को बचपन से ही इंटेलीजेंट बनाना चाहते हैं लेकिन कई बार उन्हें स्कूल चयन में परेशानी होती है. ऐसे में हम आपको आज सागर के टॉप 5 प्ले स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं.

इन स्कूलों में आम इंसान तो ठीक बड़े-बड़े अफसरों, विधायकों और मंत्रियों तक के बच्चों की वेटिंग रहती है. यहां बच्चों को कंप्यूटर जैसे दिमाग वाला बनाया जाता है. यहां खेल-खेल में होने वाली हर एक एक्टिविटी बच्चों को इंटेलीजेंट बनाने में मददगार होती है.

सबसे पहले बात सागर के सदर में स्थित लिटिल फ्लावर प्री-प्राइमरी स्कूल की करते हैं. यहां बच्चों को खेल-खेल में गणित और अंग्रेजी की नींव मजबूत करने पर काम किया जाता है. यहां बच्चों के दिमाग को कंप्यूटर जैसा बना दिया जाता है. अफसरों और मंत्रियों तक के बच्चे यहां पढ़ाई करते हैं. इसकी फीस 25 हजार रुपये सालाना है. यहां के छात्र विदेश जाकर भी परफॉर्म कर चुके हैं.

किड्जी प्री-स्कूल सागर शहर में बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा के लिए एक विश्वसनीय और पसंदीदा संस्थान है. यहां बच्चों को खेल, गतिविधियों और रचनात्मक तरीकों से सीखने का अवसर मिलता है. किड्जी एशिया की सबसे बड़ी प्री-स्कूल श्रृंखला का हिस्सा है. यहां बच्चों को एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग के साथ उनकी पर्सनालिटी और कम्युनिकेशन स्किल पर ध्यान दिया जाता है. इसकी फीस 24 हजार रुपये तक है.

लिटिल हैंड प्ले स्कूल जवाहरगंज वार्ड और मकरोनिया के आनंद नगर में है, जहां इनडोर और आउटडोर कैंपस में बच्चों को अच्छी एजुकेशन दी जाती है, जो बच्चों की नींव मजबूत करने के लिए समर्पित है. यहां बच्चों को घर जैसा माहौल दिया जाता है. यहां की फीस 15 से 25 हजार रुपये है.

लिटिल स्टार शैलेश मेमोरियल स्कूल भी बाल शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. यहां बच्चों को अनुभवी और प्रशिक्षित टीचर्स द्वारा सुरक्षित और रंग-बिरंगे वातावरण में लर्निंग कराई जाती है. यहां की फीस 14 से 20 हजार रुपये है.

लांसर कॉन्वेंट स्कूल अभिभावकों के पसंदीदा स्कूलों में गिना जाता है. यहां 2 से 6 साल तक बच्चों को बाल शिक्षा देकर उनके दिमाग को विकसित किया जाता है. यह स्कूल मकरोनिया में स्थित है. यहां की फीस 25 हजार रुपये है.