Last Updated:
Pandit Dhirendra Shashtri House: देखें वो पवित्र घर जहां पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का जन्म और बचपन बीता. आज भी वही कमरा, वही ऊर्जा और हनुमान जी की उपस्थिति. जन्मदिन पर सजाया गया घर भक्तों के लिए बना आस्था स्थल. …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्म खपरैल वाले घर में हुआ.
- पुराने घर को नए रूप में बदल दिया गया है.
- जन्मदिन पर घर को सजाया गया है.
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री आज भी अपने पुराने घर में आते हैं और यहां भक्तों के साथ सत्संग करते हैं. हालांकि घर के भीतर किसी को वीडियो बनाने की अनुमति नहीं होती है.
आज भी एक ही कमरा बना है
गांव की बस्ती से थोड़ा बाहर ये घर बना हुआ है. यहां आज भी पहले की तरह एक ही कमरा बना है. घर में दरवाजे आज भी पुराने लगे हुए हैं. हालांकि, कुछ विस्तार किया गया है. कमरे में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की पुरानी फोटो भी रखी गई हैं. पुराना कुछ सामान भी रखा गया है. इसी कमरे में हनुमान जी और संन्यासी बाबा का स्थान भी है. यहां आकर श्रद्धालु हनुमान जी और सन्यासी बाबा को प्रणाम करते हैं.
इस घर की कच्ची दीवारों में मरम्मत कराकर पेंट किया गया है और दीवारों पर सीताराम और हनुमान जी का नाम लिखा गया है. साथ ही हनुमान जी और संन्यासी बाबा चित्र बनाए गए हैं. अगर किसी व्यक्ति को घर को देखना है तो सबसे पहले उसे दूसरे दरवाजे से जाना होता था. यहां एक तुलसी घर दिखाई देती है और यहीं पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की फोटो लगी हुई हैं. साथ ही सन्यासी बाबा और हनुमान जी की भी फोटो लगी हुई हैं.
जन्मदिन पर सजाया गया पुराना घर
बता दें, आगामी 4 जुलाई को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का जन्मदिन है. वह 4 जुलाई को 28 साल के होने जा रहे हैं. जिसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. इस पुराने घर को भी सजा दिया गया है.