मंदसौर में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। घायल की हालत गंभीर है। भाई ने बताया कि वह बोल तक नहीं पा रहा।
मंदसौर में एक युवक को चाकू से मारा गया। 7 बार उस पर लगातार वार किए। घायल से बोला तक नहीं जा रहा। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल अयान के गले, सर, पीठ और हाथ में चोट के निशान हैं।
.
उसके भाई ने बताया कि मारने वाला पिछले चार दिन से भाई को धमका रहा था, आज उसने मार ही दिया।
घटना बुधवार रात शुक्ला चौक की है। अयान (20) शुक्ला चौक में खड़ा था इसी दौरान फैजान आया और उस पर चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में अयान को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से प्रारंभिक उपचार के बाद उसे रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
झगड़े की सूचना मिलते ही अस्पताल में पुलिस पहुंची।

घायल के सिर, गले में चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अयान के भाई शादाब के मुताबिक मेरे भाई के 7 चाकू मारे हैं, उसकी गंभीर है और उससे बोला भी नही जा रहा है। आरोपी पिछले 4 दिन से अयान को धमकी दे रहा था कि तुझे घर से उठा लूंगा और आज शहर के मदरपुरा निवासी फिरोज के बेटे फैजान ने घटना को अंजाम दे दिया।
सिटी कोतवाली टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि

अयान नाम के व्यक्ति को फैजान ने चाकू मार कर घायल किया है, मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को उसके घर तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला है, फिलहाल पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।

भाई ने बताया कि वह बोलने की स्थिति में तक नहीं है।