Last Updated:
खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ. आईसीयू में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने तोड़फोड़ और डॉक्टर पर हमला किया. इसके बाद…
हाइलाइट्स
- ICU में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया
- परिजनों ने डॉक्टर पर हमला और उपकरणों में तोड़फोड़ की
- पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त कर जांच शुरू की
गंभीर हालत में आया था मरीज
जानकारी के अनुसार, मरीज को गंभीर हालत में रविवार रात को ICU में भर्ती कराया गया था. ECG रिपोर्ट में यह स्पष्ट हो गया था कि मरीज का हृदय सामान्य रूप से कार्य नहीं कर रहा था. डॉक्टरों द्वारा उसे तुरंत ICU में एडमिट कर इलाज शुरू कर दिया गया. मरीज की हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी, जिसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन ने पहले ही परिजनों को दे दी थी. सुबह चार बजे के आसपास मरीज की ECG दोबारा करवाई गई, जिसमें कोई सुधार नजर नहीं आया. हृदय की गति रुकने पर डॉक्टरों ने CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया, लेकिन कई कोशिशों के बावजूद मरीज को बचाया नहीं जा सका.
जैसे ही मरीज की मौत की खबर परिजनों को दी गई, माहौल तनावपूर्ण हो गया. परिजन अचानक गुस्से में आ गए और ICU के अंदर घुसकर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर पर हमला कर दिया. डॉक्टरों का आरोप है कि न सिर्फ शारीरिक रूप से उनसे मारपीट की गई, बल्कि ICU में लगे मॉनिटर, दवा की ट्रॉलियां और अन्य मेडिकल उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाया गया.
थाने पहुंचे डॉक्टर
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, तब तक हंगामा कर रहे परिजन वहां से जा चुके थे. डॉक्टरों ने इस घटना को लेकर आक्रोश जताया और मोघट थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी.
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JDA) ने इस घटना को लेकर तीव्र नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि इलाज के दौरान पहले ही मरीज की गंभीर स्थिति की जानकारी परिजनों को दे दी गई थी. साथ ही ‘हाई रिस्क कंसेंट’ भी उनसे साइन करवाया गया था. इसके बावजूद मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों से मारपीट और अस्पताल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाना बेहद निंदनीय है. JDA ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि CCTV फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने जांच शुरू की
मोघट थाने की पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी के अनुसार, फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कुछ लोग ICU में जबरन घुसे और उन्होंने डॉक्टर पर हमला किया. घटना में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है और IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा.