Last Updated:
बुरहानपुर में 5 महीने से गंदा पानी आने से लोग परेशान हैं. आजाद वार्ड के निवासी आसिफ खान ने बताया कि लोग अब शिकायत पत्र नहीं, बल्कि गंदे पानी की बोतलें लेकर..
हाइलाइट्स
- बुरहानपुर में 5 महीने से गंदा पानी आ रहा है
- लोग गंदे पानी की बोतलें लेकर विरोध कर रहे हैं
- अफसरों से पानी पीने का निवेदन किया गया
आगे बताया, इस तरह के विरोध प्रदर्शन के बावजूद जिला प्रशासन के जिम्मेदार अफसर इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. करीब 20 वार्डों में यह समस्या बनी हुई है और करीब 50 हजार से अधिक लोग यह गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं. जिम्मेदार अफसर केवल सुधार का आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है. पानी मटमैला और गंदा आ रहा है, जिससे बच्चों की तबीयत भी खराब हो रही है. अब तो बड़े-बुजुर्गों को भी तकलीफ होनी शुरू हो गई है.
आजाद वार्ड के शेख आसिफ ने बताया, गंदे पानी की समस्या से लोग इतने परेशान हो गए हैं कि अब हम कागज लेकर नहीं, बल्कि गंदे पानी की बोतलें भरकर अफसरों के पास जा रहे हैं. उनसे पानी पीने का निवेदन कर रहे हैं. क्योंकि, रोज तो हम यह पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं, लेकिन आप एक बार यह पानी पीजिए, ताकि आपको भी वास्तविक स्थिति पता चल सके. कोई भी अफसर पानी पीने को तैयार नहीं है, इसलिए हमने यह अनोखा विरोध शुरू किया है, ताकि अफसर इस पर ध्यान दें और हमारी समस्या का समाधान करें.
जल्द होगा समाधान
जब इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने गंदे पानी की समस्या और शिकायत की है, उसे दिखवाते हैं और समाधान किया जाएगा.