Last Updated:
Ravi Ashwin TNPL 83 runs: 48 गेंदों में 83 रन की विध्वंसक पारी खेलने से पहले अश्विन ने अपनी फिरकी से भी कमाल दिखाया था. उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 28 रन देते हुए तीन विकेट भी झटके थे.
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अश्विन की तूफानी पारी
हाइलाइट्स
- तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अश्निन का रौद्र रूप
- पहले झटके तीन विकेट फिर ताबड़तोड़ 83 रन
- 11 चौके और तीन छक्के से सजी थी आकर्षक पारी
डिंडीगुल ड्रैगन्स की कप्तानी करते हुए अश्विन ने एलिमिनेटर में त्रिची ग्रैंड चोलाज को छह विकेट से हराने में अहम भूमिका निभाई. अब उनकी टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच चुकी है. जहां शुक्रवार को उनकी टक्कर डिंडीगुल ड्रैगन्स का मुकाबला चेपॉक सुपर गिलीज से होगा. जीतने वाली टीम को TNPL 2025 के फाइनल में जगह मिलेगी.