इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज पर सीबीआई का छापा: मान्यता रिन्यू कराने के लिए फर्जीवाड़ा के आरोप; देशभर में 40 संस्थानों पर कार्रवाई – Indore News

इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज पर सीबीआई का छापा:  मान्यता रिन्यू कराने के लिए फर्जीवाड़ा के आरोप; देशभर में 40 संस्थानों पर कार्रवाई – Indore News



इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज पर बुधवार सुबह सीबीआई की टीम ने छापा मारा। आरोप है कि कॉलेज ने मान्यता रिन्यू कराने के लिए बड़ा फर्जीवाड़ा किया। निरीक्षण रिपोर्ट अनुकूल बनाने के लिए रिश्वत दी, ताकि मान्यता बरकरार रहे। सीबीआई ने देशभर में ऐसे 40 संस्थान

.

सूत्रों के अनुसार इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के अलावा जांच एजेंसी ने संचालक सुरेश भदौरिया और उनके बेटे मयंक के ऑफिस और तिलक नगर स्थित निवास पर भी जांच की। सीबीआई को जानकारी मिली थी कि कॉलेज संचालकों ने वार्षिक मान्यता रिपोर्ट बेहतर बताने फर्जीवाड़ा कर रिश्वत दी और मान्यता का नवीनीकरण करवाया। नेशनल हेल्थ कमीशन की रिपोर्ट के बाद सीबीआई ने यह कार्रवाई की। इसमें बड़ी गड़बड़ी सामने आ सकती है। इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन से बात की कोशिश की गई, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।

सीबीआई टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों की जानकारियां लेकर कॉलेज और अस्पताल के ऑफिस में भी दस्तावेज खंगाले। सुबह साढ़े 8 बजे तक सीबीआई के अधिकारी कॉलेज में जांच के बाद संचालकों से मिले।

कमियों पर पर्दा डालने के लिए एनएमसी को दी रिश्वत

मेडिकल कॉलेज के लिए लेक्चर हॉल्स, प्रेक्टिकल लैब, लाइब्रेरी, कॉलेज के अस्पताल में बेड संख्या, फैकल्टी और स्टाफ आदि की संख्या के मानक तय है। एनएमसी की टीम सभी सुविधाओं का निरीक्षण करती हैं। एक बार मान्यता मिलने के बाद कॉलेज को हर साल एनएमसी को रिपोर्ट देनी होती है। अगर मानकों का पालन न हो, तो मान्यता रद्द की जा सकती है। कॉलेज ने इन्हीं कमियों को छुपाने के लिए रिश्वत दी।

55 लाख की रिश्वत के मामले में रायपुर में 6 आरोपी गिरफ्तार

उधर, नवा रायपुर स्थित श्री रावतपुरा मेडिकल कॉलेज को 250 सीटों की मान्यता दिलाने के नाम पर 55 लाख की रिश्वत देने का मामला सामने आया है। सीबीआई ने 6 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार भी कर लिया है। बुधवार को सभी को रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था।



Source link