टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक महारिकॉर्ड बना दिया है. ऋषभ पंत ने एक ऐसा कमाल किया है, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. इस महारिकॉर्ड को बनाते ही वर्ल्ड क्रिकेट में ऋषभ पंत का नाम गूंज रहा है. ऋषभ पंत बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 42 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए. ऋषभ पंत ने इस दौरान एक छक्का और एक चौका लगाया. ऋषभ पंत को शोएब बशीर ने जैक क्राउली के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन लौटा दिया था.
ऋषभ पंत ने बनाया ये महारिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने बर्मिंघम टेस्ट मैच के पहले ही दिन एक छक्का लगाते ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. ऋषभ पंत अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऋषभ पंत अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 31 छक्के ठोक चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के नाम पर दर्ज है.
वर्ल्ड क्रिकेट में गूंज रहा नाम
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के नाम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34 छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. ऋषभ पंत अब विव रिचर्ड्स के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 4 छक्के दूर हैं. ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में ओवलऑल अभी तक 83 छक्के जड़ चुके हैं. बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन की समाप्ति पर पांच विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिए. कप्तान शुभमन गिल में लगातार दूसरा शतक लगाया. वह 114 रन पर नाबाद हैं. उनके साथ रवींद्र जडेजा 41 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के
1. विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) – 34 छक्के
2. ऋषभ पंत (भारत) – 31 छक्के
3. टिम साउदी (न्यूजीलैंड) – 30 छक्के
4. यशस्वी जायसवाल (भारत) – 27 छक्के
5. माइकल होल्डिंग (वेस्टइंडीज)- 23 छक्के