Last Updated:
Madhya Pradesh Crime News: भिंड जिले के उमरी थाना क्षेत्र में पति- पत्नी के रिश्ते को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति की गंदी लत ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया.
भिंड नवविवाहिता हत्या
हाइलाइट्स
- अश्लील वीडियो की सनक में पति
- सिर्फ 4 महीने की शादी
- गंदी आदतें बन गईं मौत की वजह
शादी को सिर्फ चार महीने हुए थे
गोल्डी और जबरसिंह की शादी इसी साल 10 फरवरी 2025 को हुई थी. यह रिश्ता जनवरी में एक रिश्तेदार की सिफारिश पर तय हुआ था. जबरसिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था, इसी वजह से लड़की वालों को रिश्ता ठीक लगा. शादी के बाद शुरुआत में सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन शादी के केवल चार महीने बाद गोल्डी की मौत ने सबको चौंका दिया.
पुलिस जांच के अनुसार, 25-26 जून की रात जबरसिंह शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और पत्नी के साथ जबरन अश्लिल वीडियो बनाने लगा, जब गोल्डी ने इसका विरोध किया, तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. गुस्से में आकर जबरसिंह ने पहले चाकू से हमला किया, फिर पत्नी की गर्दन दबाकर उसकी हत्या कर दी.
मोबाइल और ब्राउज़र हिस्ट्री से खुला राज़
पुलिस को घटनास्थल से जबरसिंह का मोबाइल मिला, जिसमें आपत्तिजनक वीडियो क्लिप्स और ब्राउज़र हिस्ट्री जांचने पर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. मोबाइल में अश्लील साइट्स की ब्राउज़िंग हिस्ट्री, यौन प्रदर्शन बढ़ाने के तरीके और कॉल डिलीट करने से जुड़ी सर्चिंग सामने आई. इन सब से स्पष्ट हो गया कि आरोपी मानसिक रूप से विकृत हो चुका था और अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था.
घटना के बाद जबरसिंह के पिता ने गोल्डी के पिता बीरवल को फोन कर कहा कि “जरूरी बात” है और तुरंत बुलाया. जब लड़की का परिवार ससुराल पहुंचा, तो गोल्डी मृत अवस्था में पाई गई. कमरे में खून के निशान और अस्त-व्यस्त कपड़ों से साफ था कि वह संघर्ष कर रही थी. लेकिन गांव के लोग इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जबरसिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया. पूछताछ में उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि वह पत्नी पर शक करता था और इसी वजह से झगड़े बढ़ गए थे.
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked …और पढ़ें
Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digiatal), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked … और पढ़ें