छतरपुर के नौगांव में पुलिस ने फर्जी कंपनियों के डायरेक्टर पंकज यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने भविष्य निधि और म्युचुअल बेनिफिट निधि की फर्जी कंपनियों का डायरेक्टर बनकर लोगों से धोखाधड़ी की थी। आरोपी के पास से पुलिस ने करीब 80 लाख रुपए की संपत्ति ज
.
थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि आरोपी पंकज यादव खुद को भविष्य निधि और म्युचुअल बेनिफिट फंड से जुड़ी कई फर्जी कंपनियों का डायरेक्टर बताता था। उसने नौगांव कस्बे के दुकानदार अफसार राइन सहित कई लोगों को भरोसे में लेकर उनसे रकम वसूली और ठगी की।
तकनीकी जांच के बाद आरोपी को ललितपुर से पकड़ा पुलिस ने फरियादियों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया। इसके बाद तकनीकी और दस्तावेजी जांच के जरिए उसके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए गए। लगातार दबिश के बाद आरोपी को ग्राम बंदपुरा थाना जखोरा जिला ललितपुर से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के पास से 80 लाख का सामान जब्त।
80 लाख की संपत्ति जब्त, लग्जरी गाड़ियां भी शामिल गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर और टाटा हैरियर कार, कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर, रजिस्टर, स्टेशनरी, कार्यालय फर्नीचर और नकद राशि जब्त की गई। जब्त की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि मामले में अन्य संभावित आरोपियों और सहयोगियों की तलाश की जा रही है।