मंदसौर में मोहर्रम पर गुरुवार को शहर के कालाखेत क्षेत्र स्थित हजरत गुलशन सैयद सरकार की दरगाह पर यादे हुसैन का विशेष आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी धर्मों की करीब 1000 से 1500 महिलाओं ने दरगाह पहुंचकर शिरकत की।
.
दरगाह पर हर साल मोहर्रम के दौरान यह परंपरा निभाई जाती है। महिलाएं यहां शकराना पेश करती हैं और मन्नतें मांगती हैं। स्थानीय मान्यता है कि यहां मांगी गई मन्नतें जरूर पूरी होती हैं, इसलिए दूर-दूर से महिलाएं यहां पहुंचती हैं।
हाजी एम.के. कुरैशी ने बताया कि यह आयोजन कई वर्षों से होता आ रहा है। इसमें मुस्लिम समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी श्रद्धा से शामिल होते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी के रूप में हलीम का वितरण किया गया। दरगाह पर माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण रहा।