Last Updated:
Murali Vijay married dinesh karthik Wife Nikita Vanjara: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने बचपन की दोस्त निकिता से शादी की थी. 5 साल की शादी के बाद उनको पूर्व भारतीय ओपनर मुरली विजय से प्यार हो गया और शादी को तोड़ने का फैसला लिया.
वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी दमदार बल्लेबाजी के नाम बनाने वाले पूर्व भारतीय ओपनर मुरली विजय के नाम पर एक ऐसा दाग लगा है जो कभी नहीं मिटने वाला. वैसे तो कहावत है कि प्यार और जंग में सब जायज है लेकिन दोस्ती में धोखा देने वाले के लिए कोई माफी नहीं है. (Nikita Vijay/Instagram)

टीम इंडिया के पू्र्व ओपनर मुरली विजय ने अपने दोस्त टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से साथ दगा किया. दोस्त बनकर घर आते थे और उनकी पत्नी के साथ ही रिश्ता बनाकर उनको ले उड़े. आईपीएल के 5वें सीजन के दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी. (Nikita Vijay/Instagram)

साल 2012 में कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच विजय हजारे ट्रॉफी के मैच के दौरान दिनेश कार्तिक को दोस्त मुरली विजय और पत्नी निकिता वंजारा के बीच अफेयर की खबर लगी थी. बचपन की दोस्त निकिता के साथ दिनेश कार्तिक ने लव मैरेज की थी और उन्होंने ही धोखा दिया. आईपीएल 5 के दौरान मुरली और निकिता के दोस्ती प्यार में बदल गई थी. (Nikita Vijay/Instagram)

दिनेश कार्तिक के लिए ये खबर दिल तोड़ने वाली थी क्योंकि ना सिर्फ उनकी पत्नी बल्कि मुरली विजय भी अच्छे दोस्त थे. अपनी जिंदगी में जिन दो लोगों पर सबसे ज्यादा भरोसा किया उन्होंने ही मिलकर दिनेश को धोखा दिया. वो भी तब जो निकिता प्रेग्नेंट थी.(Nikita Vijay/Instagram)

जो अपने दोस्तों ने ही पीठ में छुरा घोंपा हो तो कोई किस कदर टूट सकता है ये दिनेश कार्तिक से बेहतर कौन समझ सकता है. उन्होंने बिना कुछ कहे साल 2012 में ही निकिता वंजारा से तलाक ले लिया. ना तो इस बात को उन्होंने मीडिया में बताया और ना ही शादी टूटने पर कोई बयान दिया. (Nikita Vijay/Instagram)

साल 2012 में दिनेश कार्तिक से तलाक लेने के बाद निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब पूर्व विकेटकीपर और उनकी पत्नी का तलाक का केस चल रहा था उस समय वो प्रेग्नेंट थीं. शादी के कुछ महीने बाद 2013 में मुरली विजय और निकिता एक बेटे के माता-पिता बने. (Nikita Vijay/Instagram)

मुरली विजय ने भारत के लिए साल 2008 में डेब्यू किया था और साल 2018 में अबना आखिरी टेस्ट मैच खेला. 10 साल के करियर में इस ओपनर ने 61 टेस्ट मैच खेलकर 3982 रन बनाए जिसमें 12 शतक जमाया और 15 अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा 17 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल भी उन्होंने खेला. (Nikita Vijay/Instagram)