पीछे पलटे फिर घूरने लगे…लंदन की सड़कों पर अनुष्का के साथ विराट कैमरे में कैद

पीछे पलटे फिर घूरने लगे…लंदन की सड़कों पर अनुष्का के साथ विराट कैमरे में कैद


Last Updated:

Virat Kohli Anushka Sharma London: लंदन में सुकून की जिंदगी जी रहे विराट कोहली, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद बना रहे खेल से दूरी

लंदन में घूमते दिखे विराट अनुष्का

हाइलाइट्स

  • लंदन में घूमते नजर आए विराट और अनुष्का
  • कैमरा पर नजर पड़ते ही गुस्सा गए विराट
  • संन्यास के बाद मैच देखने भी नहीं पहुंचे स्टेडियम

नई दिल्ली: क्रिकेट की चकाचौंध और लगातार लाइमलाइट में रहने के बाद अब विराट कोहली शांति भरा जीवन जी रहे हैं. मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद भारतीय टीम का यह पूर्व कप्तान अपने परिवार के साथ लंदन में समय गुजार रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान भी कोहली वहीं हैं, लेकिन मैदान से पूरी तरह दूर.

लंदन की सड़कों पर कोहली-अनुष्का की झलक

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें विराट और अनुष्का लंदन की एक सड़क पर टहलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कोहली कैमरे की ओर पलटकर देखते हैं और फिर अनुष्का के साथ आगे बढ़ जाते हैं. लंदन में बड़ी संख्या में भारतीय उपमहाद्वीप की आबादी होने के कारण यह कोई पहला मौका नहीं जब दोनों की झलक सार्वजनिक तौर पर सामने आई हो. उनके लंदन शिफ्ट होने के बाद से ही फैंस इस परिवार की सार्वजनिक झलकियों को लेकर उत्साहित रहते हैं.

View this post on Instagram





Source link