Last Updated:
Ajab gajab Mokshadham: बालाघाट में एक ऐसा मोक्षधाम बनकर तैयार हुआ है जहां जिंदा लोग जाने के लिए तत्पर हैं. जानें खासियत…
हाइलाइट्स
- बालाघाट में खास मोक्षधाम बना, लोग देखने आते हैं.
- मोक्षधाम में बाउंड्री वॉल, सभा मंच, शिव प्रतिमा है.
- मोक्षधाम में बगीचा और जिम बनना बाकी है.
आकर्षण का केंद्र बना ये श्मशान घाट
बाालाघाट जिले की जनपद पंचायत लालबर्रा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पांढरवानी में एक ऐसा श्मशान घाट यानी मोक्षधाम बना है, जिसे देखने के लिए लोग आ रहे हैं. दरअसल, ये देखने में काफी खास है. इसमें बाउंड्री वॉल, सभा मंच, भगवान शिव की प्रतिमा लगी हुई है. इसमें कई तरह के रंगों से पुताई की गई हैं, जिससे ये श्मशान घाट और भी आकर्षक हो जाता है. इसमें एक कुआं भी है, जिसकी सफाई की गई है. वहीं, इसकी भी कई रंगों से पुताई की गई है. ऐसे में ये और भी खास हो गया है.
पांढरवानी सरपंच अनीस खान ने लोकल 18 को बताया कि इसका निर्माण कार्य 14 लाख 93 हजार रुपए की राशि से किया गया है. उनका दावा है कि ये जिले का सबसे अच्छा मोक्षधाम है, जो तमाम सुविधाओं के साथ दिखने भी अच्छा है. उनका कहना है कि सरपंच पद आज है शायद कल नहीं होगा. ऐसे में जितना सेवा का मौका मिले उतनी शक्ति से सेवा की जाए. जब पद चला जाए तो ऐसे ही विकास कार्य है, जिससे जनता याद करेगी.
इसमें बगीचा और जिम बनना बाकी
सरपंच अनीस खान ने बताया कि अभी मोक्षधाम में बगीचा लगाया जाना बाकी है. इसके लिए पौधों का रोपण भी किया जाएगा. ये काम भी जुलाई के महीने में पूरा किया जाएगा. वहीं, ग्रामीणों ने मांग की है कि यहां पर एक ओपन जिम बनना चाहिए. ऐसे में सरपंच इसके लिए भी प्रयास कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस मोक्षधाम में लोग घूमने आते हैं.
सरपंच अनीस खान ने बताया कि शासन-प्रशासन लगातार विकास के कार्य कर रहा है. ऐसे में नागरिकों की भी जिम्मेदारी है कि इसकी रक्षा करें. नागरिकों को कम से कम सार्वजनिक स्थानों की सफाई का ख्याल रखना चाहिए. वहीं, असामाजिक तत्वों से सार्वजनिक स्थलों को बचाना भी चाहिए.