वैभव सूर्यवंशी ने तीसरे वनडे में बनाए 3 रिकॉर्ड, सुरेश रैना छूट गए पीछे

वैभव सूर्यवंशी ने तीसरे वनडे में बनाए 3 रिकॉर्ड, सुरेश रैना छूट गए पीछे


Last Updated:

Vaibhav Suryavanshi Records:वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार 86 रन की पारी खेली.उन्होंने 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा.सूर्यवंशी ने 31 गेंदों पर 9 छक्के और 6 चौके जड़े.14 साल के वैभ…और पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी पहली बार इंग्लैंड में खेल रहे हैं.

हाइलाइट्स

  • वैभव सूर्यवंशी तीसरे वनडे 14 रन से शतक चूक गए
  • वह अंडर 19 वनडे में दूसरे सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने
  • ऋषभ पंत के नाम अंडर 19 वनडे में सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड है
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी अपने शानदार खेल से लगातार रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. 14 साल के वैभव ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में 86 रन की आक्रामक पारी खेली.इस दौरान उन्होंने 9 छक्के जड़े. वैभव ने इसके साथ ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 यूथ वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इसके अलावा वैभव इंडिया अंडर 19 के इतिहास में सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने. इस फॉर्मेट में भारत के लिए ऋषभ पंत के नाम सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है जिन्होंने 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में नेपाल के खिलाफ 18 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की थी. वैभव ने 20 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. वैभव इस सीरीज के शुरुआती 3 वनडे मैचों में धुआंधार बैटिंग से खूब वाहवाही बटोरी है. वैभव के तेजतर्रार पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.

बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryanshi) ने तीसरे वनडे में सर्वाधिक 9 छक्के जड़े. इससे पहले अंडर 19 वनडे क्रिकेट में एक पारी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड राज बावा और मनदीप सिंह के नाम था. दोनों ने यूथ वनडे मैच की पारी में एक समान 8-8 छक्के लगाए थे. वैभव इन दोनों से आगे निकल गए हैं. साल 2022 में राज बावा ने यूगांडा के खिलाफ पारी में 8 छक्के जड़े थे जबकि 2009 में मनदीप सिंह ने अंडर 19 टीम की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ एक वनडे मैच में 8 छक्के लगाए थे. साल 2013 में अंकुश बैंस ने जिम्बाब्वे अंडर 19 टीम के खिलाफ एक मैच में सात छक्के जड़े थे.

वैभव ने तीसरे वनडे में 277.41 क स्ट्राइक रेट से रन बनाए
सूर्यवंशी ने आईपीएल का शानदार फॉर्म इंग्लैंड में भी बरकरार रखा है. उन्होंने 277.41 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 14 रन से शतक चूकने वाले वैभव ने अपनी पारी में 9 छक्के और 6 चौके जड़े.वैभव ने इस दौरान सुरेश रैना का भी रिकॉर्ड ध्वस्त किया जिन्होंने अंडर 19 वनडे इतिहास में सबसे तेजी से 80 रन बनाए थे. तीसरे वनडे में टीम के नियमित कप्तान आयुष म्हात्रे नहीं खेल रहे थे. वैभव ने आयुष की गैरमौजूदगी में टीम की मोर्चे से अगुआई की. इंग्लैंड अंडर 19 टीम ने भारत को नॉर्थेम्प्टन वनडे में 269 रन का टारगेट दिया था. इंग्लैंड के लिए कप्तान थॉमस रेउ ने सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली.

वैभव के बाद इन खिलाड़ियों ने संभाला मोर्चा
इसके बाद भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार शुरुआत की. उनकी शानदार पारी के बूते भारत ने 40 ओवर के मैच में 2 विकेट पर 111 रन बना लिए. वैभव के आउट होने के बाद विहान मल्होत्रा ने भारतीय पारी को संभाला. उन्होंने 46 रन बनाए जबकि कनिष्क चौहान ने भी विहान का भरपूर साथ दिया. कनिष्क ने 43 रन की पारी खेली. विहान के आउट होने के बाद कनिष्क को आरएस अंबरीश का साथ मिला जिन्होंने 31 रन बनाए. भारत ने 33 गेंद बाकी रहते मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली.

वैभव सूर्यवंशी को इंग्लैंड में 3 वनडे में स्कोर
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल के पिछले एडिशन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू सीजन में शानदार शतक जड़े थे. आईपीएल के बाद वैभव इंग्लैंड में भी अच्छी पारियां खेल रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर शुरुआती 3 वनडे में वैभव का स्कोर 48, 45 और 86 रन है.

इंडिया अंडर 19 का इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल
5 मैचों की सीरीज का चौथा वनडे पांच जुलाई को वॉर्सेस्टर में खेला जाएगा वहीं सीरीज पांचवां और अंतिम वनडे मैच 7 जुलाई को वार्सेस्टर में होगा. इसके बाद 12 जुलाई को पहला मल्टी डे मैच खेला जाएगा वहीं 20 जुलाई से दूसरा मल्टी डे मैच केम्सफोर्ड में खेला जाएगा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

वैभव सूर्यवंशी ने तीसरे वनडे में बनाए 3 रिकॉर्ड, सुरेश रैना छूट गए पीछे



Source link