Shubman Gill double century: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय, बनाए 5 रिकॉर्ड

Shubman Gill double century: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय, बनाए 5 रिकॉर्ड


Last Updated:

Shubman Gill double century: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के साथ ही रिकॉर्डबुक में उथलपुथल मचा दी है. गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के पहले कप्तान हैं.

India vs England 2nd test: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय हैं.

Shubman Gill double century: शुभमन गिल ने भारत का कप्तान बनते ही शतकों की झड़ी लगा दी है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने वाले शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड दिया है. वे इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं. 25 साल के गिल ने इस दोहरे शतक की बदौलत कम से कम 5 रिकॉर्ड बना डाले हैं.

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में फ्रंट से लीड करते हुए दोहरा शतक बनाया. उन्होंने 312वीं गेंदों में यह आंकड़ा छुआ. गिल ने 200 रन तक पहुंचने से पहले 21 चौके और 2 छक्के लगाए. शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय हैं.

1. टाइगर के बाद सबसे कम उम्र में दोहरा शतक
शुभमन गिल ने यह पारी 25 साल और 298 दिन की उम्र में खेली है. गिल सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे कम उम्र में यह कमाल मंसूर अली खान पटौदी ही कर सके हैं. टाइगर पटौदी ने 23 साल 39 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ ही दोहरा शतक मारा था.

2. दोहरा शतक बनाने वाले छठे भारतीय कप्तान
शुभमन गिल दोहरा शतक लगाने वाले छठे भारतीय कप्तान हैं. उनसे पहले विराट कोहली, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी बतौर कप्तान दोहरा शतक लगा चुके हैं. विराट कोहली ने ऐसा 7 बार किया है. बाकी सबने एक-एक बार बतौर कप्तान दोहरा शतक जड़ा है.

3. दोहरा शतक बनाने वाले पहले एशियन कप्तान
शुभमन गिल सेना कंट्री (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया) में दोहरा शतक बनाने वाले एशिया के पहले कप्तान हैं. उनसे पहले इन देशों में बतौर एशियन कैप्टन सबसे बड़ी पारी तिलिकरत्ने दिलशान ने खेली थी. उन्होंने 2001 में लॉर्ड्स में 193 रन बनाए थे.

4. वनडे और टेस्ट दोनों में दोहरा शतक
शुभमन गिल भारत के ऐसे चौथे बैटर बन गए हैं, जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में दोहरे शतक जमाए हैं. गिल से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ऐसा कर चुके हैं.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय, बनाए 5 रिकॉर्ड



Source link