फिर चली जडेजा की तलवार… इंग्लैंड के खिलाफ 7वां अर्धशतक ठोका

फिर चली जडेजा की तलवार… इंग्लैंड के खिलाफ 7वां अर्धशतक ठोका


Last Updated:

रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा.उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. अर्धशतक जड़ने के बाद …और पढ़ें

रवींद्र जडेजा ने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक जड़ा.

हाइलाइट्स

  • रवींद्र जडेजा ने शुभमन गिल के साथ खेली शानदार पारी
  • जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ सातवां टेस्ट अर्धशतक ठोका
  • भारत ने पहली पारी में बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ाए
नई दिल्ली. टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में जडेजा ने शानदार पारी खेली. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया को बड़े स्कोर की ओर ले गए. जडेजा ने अपना अर्धशतक जड़ने के बाद बल्ले को तलवार की तरह हवा में लहराकर जश्न मनाया. बाएं हाथ के बल्लेबाज जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ सातवां अर्धशतक लगाया जबकि टेस्ट करियर की 23वीं हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत की पहली पारी को 350 के पार ले जाने में मदद की.

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) उस समय बैटिंग के लिए उतरे जब भारतीय टीम पहली पारी में 211 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद भारत को मुश्किल से निकालने के लिए गिल और जडेजा के कंधों पर जिम्मेदारी आ गई. दोनों ने दबाव के क्षण में बेहतरीन बैटिंग करते हुए 150 प्लस से ज्यादा की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला. भारत के लिए दोनों ने छठे विकेट के लिए ये साझेदारी की. भारतीय टीम पहली पारी में 500 रन बनाने के इरादे से उतरी है.



Source link