भगवा चुन्नी, माथे पर कुमकुम लगाए नजर आईं महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा, फैंस बोले…देखें viral video

भगवा चुन्नी, माथे पर कुमकुम लगाए नजर आईं महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा, फैंस बोले…देखें viral video


Last Updated:

Monalisa in Sita Mata Role: महेश्वर की मोनालिसा का सीता के रूप में अभिनय वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. रामायण का मशहूर डायलॉग बोलते हुए उनके हावभाव दर्शकों के दिल को छू गए.

हाइलाइट्स

  • मोनालिसा का सीता के रूप में वीडियो वायरल हुआ.
  • फैंस ने मोनालिसा को “नई पीढ़ी की सीता” कहा.
  • मोनालिसा को फिल्म “द डायरी ऑफ मणिपुर” में मुख्य भूमिका मिली.
दीपक पांडेय/खरगोन. मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी महेश्वर से निकलकर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनका एक भावनात्मक एक्टिंग वीडियो, जिसमें उन्होंने ‘रामायण’ की सीता के किरदार को जीवंत कर दिया है.

यह वीडियो मोनालिसा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसमें वह भगवा चुन्नी, माथे पर कुमकुम और आंखों में गहराई लिए हुए नजर आती हैं. उन्होंने रामायण के एक प्रसिद्ध डायलॉग को न केवल बोला, बल्कि अपने अभिनय से उसमें जान डाल दी.

मोनालिसा का डायलॉग
“वैभव, शक्ति, संपत्ति के मोह में आकर जो स्त्री अपना पति व्रत धर्म भूल जाए, उससे अधम और कोई नहीं हो सकता…”. उनके हावभाव और सीन की गंभीरता ने सोशल मीडिया पर दर्शकों को भावुक कर दिया है.

वीडियो वायरल, मोनालिसा को मिल रही ‘नई सीता’ की उपाधि
वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. हजारों व्यूज़ के साथ-साथ फैंस ने कमेंट्स में मोनालिसा की जमकर सराहना की है. कई यूजर्स ने उन्हें “नई पीढ़ी की सीता” कहकर पुकारा है. मोनालिसा ने वीडियो के साथ लिखा “एक्टिंग का प्रयास”, लेकिन लोगों को यह प्रदर्शन सहज नहीं, बल्कि काफी प्रभावशाली लगा.

“सादगी” एल्बम से हुई थी पहचान, अब फिल्म में दिखेंगी लीड रोल में
मोनालिसा ने हाल ही में उत्कर्ष सिंह के साथ अपना पहला एल्बम सॉन्ग “सादगी” किया था, जिसे यूट्यूब पर 6 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और इंस्टाग्राम पर भी इसे लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं.

गाने की सफलता के बाद फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा से मुलाकात की है और अपनी अपकमिंग फिल्म “द डायरी ऑफ मणिपुर” में उन्हें मुख्य भूमिका देने की घोषणा की है.

homemadhya-pradesh

भगवा चुन्नी, माथे पर कुमकुम लगाए नजर आईं मोनालिसा, फैंस बोले…देखें video



Source link