Last Updated:
Shubman Gill breaks Virat Kohli MS Dhoni Record: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया.गिल ने इस दौरान कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.इसमें विराट कोहली और एमएस धोनी का भी रिकॉर्ड ध्वस्त हुआ.गिल सबस…और पढ़ें
शुभमन गिल ने विराट के 254 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा
हाइलाइट्स
- विराट कोहली ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254 रन बनाए थे
- महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 224 रन की पारी खेली थी
- गिल ने कोहली-धोनी को कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने में पछाड़ दिया है
शुभमन गिल (Shubman Gill) इंग्लैंड में 150 रन से अधिक बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान भी बन गए हैं. 1990 में मैनचेस्टर में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 179 रन की पारी खेली थी. शुभमन गिल ऐसे पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिनके नाम एजबेस्टन में शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. गिल से पहले इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा शतक लगा चुके हैं.
कप्तान शुभमन गिल के 269, रवींद्र जडेजा के 89 और यशस्वी जायसवाल के 87 रनों की मदद से भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन बनाए. गिल तीसरा सेशन शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही वह 269 रन के स्कोर पर आउट हो गए. 387 गेंद की पारी में गिल ने तीन छक्के और 30 चौके लगाए.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें