गुरुपूर्णिमा महोत्सव-2025 के अवसर पर राजधानी में श्रद्धा, भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। करोद रोड स्थित रस धाम गार्डन (पीपुल्स मॉल के सामने) में 3 जुलाई से 10 जुलाई तक संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन
.
भव्य कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ कथा के पहले दिन 3 जुलाई को गणेश चौक, शिव मंदिर, 80 फीट रोड, विश्वकर्मा नगर मोड से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। भक्ति की धुनों, जयकारों और सजीव झांकियों के साथ निकली यह शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई रस धाम गार्डन पहुंची।
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई, कथा के प्रथम दिवस महाराज ने व्यासपीठ से उद्बोधन में कहा, भागवत कोई साधारण पोथी नहीं, वह स्वयं श्रीकृष्ण का स्वरूप है। इसका श्रवण जीवन को नई दिशा देता है।
उन्होंने कहा, आज के युग में जब मनुष्य तनाव, भ्रम और मोह से जूझ रहा है, ऐसे समय में श्रीमद्भागवत कथा आत्मा के भीतर उजास भरती है और मन को प्रभु की ओर मोड़ देती है। हर व्यक्ति को इसका श्रवण अवश्य करना चाहिए।
करोद इलाके में निकाली गई कलश यात्रा।
श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और सेवा कार्यक्रम भी कथा के उपरांत प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। साथ ही गुरुपूर्णिमा महोत्सव के अंतर्गत आगामी दिनों में भजन संध्या, धार्मिक प्रवचन, एवं सेवा कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा, जिसमें शहर के संत-विद्वान और भजन कलाकार अपनी सहभागिता देंगे।
शैलेन्द्र कृष्ण जी महाराज के निज सचिव राजेश राय ने समस्त धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कथा-प्रसंग को आत्मसात करें।