IND vs ENG T20s: महिला टीम की नजरें इतिहास रचने पर, इंग्लैंड से सीरीज जीत अब दूर नहीं

IND vs ENG T20s: महिला टीम की नजरें इतिहास रचने पर, इंग्लैंड से सीरीज जीत अब दूर नहीं


नई दिल्ली. इंग्लैंड से पहले दो मैच बड़ी आसानी से जीतने के बाद भारतीय महिला टीम की नजरें अब इतिहास रचने पर है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार को मेजबान इंग्लैंड से तीसरे टी20 मैच में भिड़ेगी. भारत के पास जीत की हैट्रिक दर्ज करने का मौका है. भारत अगर तीसरा मैच जीतता है तो इंग्लैंड में पहली बार टी20 सीरीज अपने नाम करेगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 11:05 बजे शुरू होगा.

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस समय शानदार फॉर्म में है. उसने पांच मैच की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को रिकॉर्ड 97 रन से हराया. इसके बाद दूसरे मैच में ब्रिस्टल में 24 रन से जीत दर्ज की. भारतीय टीम इस तरह सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है.

भारतीय टीम ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उप कप्तान स्मृति मंधाना ने पहले मैच में शतक बनाया तो हरलीन देओल ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. दूसरे मैच में अमनजोत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने अर्धशतक लगाकर टीम को मुश्किल स्थिति से उबारा और उसे मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. अब सभी की निगाहें बड़े शॉट लगाने वाली ओपनर शेफाली वर्मा पर टिकी हैं, जो अपनी छाप छोड़ने के लिए बेताब होंगी. टीम में वापसी करने वाली शेफाली ने पहले दो मैच में कुल मिलाकर 23 रन बनाए हैं.

पहला मैच नहीं खेल पानी वाली कप्तान हरमनप्रीत ने दूसरे मैच में केवल दो गेंद का सामना किया और वह भी मैदान पर कुछ समय बिताना चाहेंगी. तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने सराहनीय प्रदर्शन किया है. बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी अपनी पहली सीरीज में ही स्टार खिलाड़ी बनकर उभरी हैं. इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने छह विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट भी सबसे अच्छा रहा है. इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी समस्या सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले और डैनी व्याट-हॉज का अच्छी शुरुआत नहीं दे पाना है. उसकी गेंदबाजी भी औसत दर्जे की रही है.

दोनों टीम इस प्रकार हैं:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, सयाली सतघरे, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, श्री चरणी, राधा यादव.
इंग्लैंड: नताली साइवर-ब्रंट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट (विकेटकीपर), सोफिया डंकले, एमी जोंस (विकेटकीपर), डैनी व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, पैगे शॉल्फिल्ड, एम अर्लट, लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, लिन्सी स्मिथ, इसी वोंग.



Source link