Last Updated:
Rishabh Pant taken over captaincy duties: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने शुभमन गिल की जगह टीम की कमान संभाली. डबल सेंचुरी जमाने के बाद टेस्ट कप्तान मैदान पर नहीं उतरे.
ऋषभ पंत ने शुभमन गिल की गैर मौजूदगी में संभाली टीम की कप्तानी
हाइलाइट्स
- ऋषभ पंत ने गिल की जगह संभाली कप्तानी
- शुभमन गिल दूसरे दिन मैदान से बाहर बैठे
- डबल सेंचुरी जमाने के बाद नहीं उतरे मैदान पर
ऋषभ पंत ने शुभमन गिल से कप्तानी संभाली जब भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 587 रन के विशाल स्कोर का बचाव शुरू किया. गिल ने लगभग पांच सेशन तक बल्लेबाजी करते हुए ऐतिहासिक दोहरा शतक बनाया. मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी की शुरुआत में गिल मैदान पर नहीं थे. उन्हें हेडिंग्ले टेस्ट के बाद से पीठ में थोड़ी परेशानी हो रही थी और वह उसका इलाज करवा रहे थे.
ऋषभ पंत ने संभाली कमान
शुभमन गिल के दोहरे शतक पर सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन.
वैसे ऋषभ पंत को ज्यादा देर तक कप्तानी नहीं करनी पड़ी क्योंकि दूसरे ओवर के बाद शुभमन गिल वापस मैदान पर आ गए. जैसे ही गिल वापस मैदान पर आए, भारत को सफलता मिली. वह इस टेस्ट मैच में भारत के लिए लकी चार्म साबित हुए हैं. आकाश दीप की बॉल ने बेन डकेट के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप में गिल तेजी से बाईं ओर जाकर एक तेज कैच पकड़ा.
भारत का पहाड़ जैसा स्कोर
कप्तान शुभमन गिल के शानदार पहले दोहरे शतक ने भारत को उनकी पहली पारी में 587 रन पर पहुंचा दिया. गिल ने 387 गेंद पर 269 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 87 बनाए जबकि रवींद्र जडेजा 89 रन बनाकर आउट हुए. गिल इंग्लैंड में टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय और एशियाई कप्तान बने. कप्तान इंग्लैंड की धरती पर भारत की तरफ से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने 1979 में ओवल में सुनील गावस्कर के 221 रन को पीछे छोड़ा.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें