स्ट्रीट डॉग ने बाइक सवार पर किया हमला: मऊगंज में दो बुजुर्ग घायल; अस्पताल में भर्ती कराया – Mauganj News

स्ट्रीट डॉग ने बाइक सवार पर किया हमला:  मऊगंज में दो बुजुर्ग घायल; अस्पताल में भर्ती कराया – Mauganj News


नई-गढ़ी थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में गुरुवार शाम एक बाइक पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। बाइक फिसलने से दो बुजुर्ग घायल हो गए। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया। दोनों का उपचार जारी है।

.

बाइक चालक भगवान दीन प्रसाद पांडे (68) और उनके साथी दयाशंकर मिश्र (70) नई-गढ़ी बाजार से अपने गांव दूबी लौट रहे थे। शिवराजपुर के जंगल चौकी के पास 2-3 आवारा कुत्तों ने बाइक का पीछा किया। कुत्तों के हमले से बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई।

दोनों बुजुर्ग सड़क पर गिर गए। आसपास के ग्रामीणों ने शोर सुनकर कुत्तों को भगाया।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।



Source link