सतना में जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ प्रदर्शन: 9 सदस्यों ने लगाए मनमानी के आरोप; कलेक्टर से मुलाकात के बाद अगली बैठक तय – Satna News

सतना में जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ प्रदर्शन:  9 सदस्यों ने लगाए मनमानी के आरोप; कलेक्टर से मुलाकात के बाद अगली बैठक तय – Satna News



जिला पंचायत सतना में सीईओ संजना जैन के खिलाफ बुधवार को 9 सदस्यों ने दो घंटे तक धरना दिया। प्रदर्शनकारी सदस्यों का आरोप है कि सीईओ मनमानी करती हैं, उनकी बात नहीं सुनतीं और जनहित योजनाओं को सही तरीके से लागू नहीं कर रहीं।

.

कलेक्टर से की मुलाकात प्रदर्शन के दौरान एसडीएम सिटी ने मध्यस्थता कर सभी सदस्यों को कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस से मिलवाया। चर्चा के बाद तय हुआ कि 11 जुलाई को समन्वय बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें सभी मुद्दों पर बात होगी।

9 सदस्य हुए शामिल, छह महीने से विवाद धरने में शामिल सदस्यों में ज्ञानेंद्र सिंह, सुष्मिता सिंह, महेंद्र सिंह, संजय सिंह, रमाकांत प्यासी, आरती चौधरी, प्रियंका वर्मा, बाबूलाल प्रजापति और सुभाष बुनकर शामिल रहे। सभी सदस्य बीजेपी समर्थित बताए जा रहे हैं। यह विवाद पिछले छह महीने से चल रहा है। सदस्यों का कहना है कि वे भोपाल में मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं निकला।



Source link