सीहोर जिले के भेरुंदा ब्लॉक स्थित पचोर गांव में अवैध शराब बिक्री से परेशान आदिवासी महिलाएं परेशान हैं। उन्होंने एसडीएम मदन सिंह से मुलाकात की। बताया कि गांव में कुछ लोग घर-घर जाकर कच्ची और पक्की शराब बेच रहे हैं, जिससे ग्रामीणों की जिंदगी बर्बाद हो र
.
महिलाओं ने कहा कि गांव के पुरुष शराब की लत में फंस गए हैं और अपनी मेहनत-मजदूरी की कमाई नशे में उड़ा रहे हैं। नशे में धुत होकर वे घरों में पत्नियों से झगड़ा करते हैं और मारपीट तक पहुंच जाते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि शराब पीने वाले लोग अब महिलाओं और युवतियों से भी छेड़छाड़ करने लगे हैं, जिससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है। कई परिवार टूटने की कगार पर हैं और युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आकर अपराध की राह पकड़ रही है।
महिलाओं ने गुहार लगाई कि गांव में फैल रही इस शराब की लत को रोका जाए। उन्होंने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उनका परिवार और समाज पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने एसडीएम से मांग की कि गांव में अवैध शराब की बिक्री और आपूर्ति पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।