घायल का जिला अस्पताल में इलाज जारी।
दतिया जिले के दुरसड़ा थाना क्षेत्र के भोए गांव में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी यह हादसा हुआ।
.
सोमवती अहिरवार गुरुवार को गांव की ही लक्ष्मी अहिरवार के साथ बकरियां चराने जंगल की ओर गई थीं। दोपहर करीब एक बजे तेज बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद दोनों महिलाएं पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं।
बिजली गिरने से तीन लोग चपेट में आए इसी दौरान तेज चमक और धमाके के साथ आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर गिर गई। बिजली गिरने से दोनों महिलाएं मौके पर ही अचेत हो गईं। वहीं, पास के खेत में काम कर रहा युवक कमलेश परिहार भी चपेट में आकर घायल हो गया।
एक की मौत, दो घायल जिला अस्पताल रेफर घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने सोमवती अहिरवार को मृत घोषित कर दिया। वहीं लक्ष्मी अहिरवार और कमलेश परिहार का इलाज जारी है।
दुरसड़ा थाना पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। बताया गया कि जिस समय बिजली गिरी, उसी वक्त क्षेत्र में तेज बारिश और गरज-चमक हो रही थी।