करियर क्लैरिटी: नर्सिंग के बाद टीचिंग प्रोफेशन में कैसे जाएं; जानें ग्रेजुएशन के तुरंत बाद कौन से कोर्स दिलाएंगे नौकरी

करियर क्लैरिटी:  नर्सिंग के बाद टीचिंग प्रोफेशन में कैसे जाएं; जानें ग्रेजुएशन के तुरंत बाद कौन से कोर्स दिलाएंगे नौकरी


  • Hindi News
  • Career
  • 5 How To Change Profession After Doing Nursing; These Courses Will Get You A Job Immediately After Graduation

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 38 वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है सिद्धार्थ का और दूसरा सवाल है एक नर्सिंग स्टूडेंट का।

सवाल- मैंने BA इसी साल कंप्लीट किया है मैं चाहता हूं मुझे इस साल जरूर से प्राइवेट नौकरी मिल जाए। मैं इसके लिए क्या करूं।

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं-

सबसे पहले अगर आपकी भाषा अच्छी है, तो आप एडवर्टाइजमेंट, पब्लिक रिलेशन, जर्नलिज्म जैसे क्षेत्र में जा सकते हैं।

मार्केटिंग में अगर इंटरेस्टड हैं तो आप मार्केटिंग से जुड़े जैसे

  • सोशल मीडिया मार्केटिंग
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
  • AI एंड कंटेंट क्रिएशन

आर्ट्स से जुड़े डिप्लोमा जैसे

  • एनिमेशन
  • ग्राफिक्स
  • गेमिंग और डिजाइनिंग
  • इंटीरियर डिजाइन
  • वीडियो एडिटिंग

आप चाहें तो आईटीआई से जुड़े कुछ कोर्स भी कर सकते हैं जैसे

  • इलेक्ट्रीशियन
  • मैकेनिक
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • प्रोग्रामिंग असिस्टेंट

सवाल- मैंने बीएससी नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग किया है। मुझे नर्सिंग में काम करना अच्छा नहीं लगता। आगे टीचिंग में हम क्या-क्या कर सकते हैं?

जवाब- सीनियर करियर काउंसलर पारमिता शर्मा बताते हैं-

प्रैक्टिस नहीं करना चाहते हैं, तो आप नर्स एजुकेटर के तौर पर काम कर सकते हैं और आप क्लीनिकल नर्स के तौर पर भी काम कर सकते हैं। आप रिसर्च, एडमिनिस्ट्रेशन, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर और आउटरीच ऑफिसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं।

पूरे जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें।

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link