सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा अवैध पिस्टल के साथ वीडियो पोस्ट करने का मामला सामने आया है। रीवा में युवक ने न केवल हथियार का प्रदर्शन किया बल्कि एक वीडियो में फायरिंग भी की। दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। एसपी ने मामले में कार्र
.
खुले मैदान में पिस्टल से फायरिंग
जानकारी के अनुसार, ‘मोहित तमंचा’ नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किए गए वीडियो में युवक अपने चार दोस्तों के साथ रतहरा तालाब के पास अवैध पिस्टल को कॉक करते हुए नजर आ रहा है। दूसरे वीडियो में वह खुले मैदान में पिस्टल से फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में ‘मोहित तमंचा रीवा’ बोल्ड अक्षरों में लिखा गया है।
मामला एसपी विवेक सिंह के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने थाना प्रभारी को कड़े निर्देश दिए हैं। पुलिस की आईटी टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एसपी विवेक सिंह ने बताया
इस तरह अवैध हथियार का प्रदर्शन कर समाज में भय का माहौल बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस तरह के मामलों में पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है।