नई दिल्ली: आईपीएल 2020 अगले महीने की 19 तारीख से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होने जा रही है. कई आईपीएल टीम यूएई पहुंच भी गई हैं, जबकि कुछ टीमें जल्द ही आईपीएल 2020 के लिए संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना होंगी. इससे पहले नजर डालते हैं आईपीएल इतिहास के उन खिलाड़ियों पर, जिन्होंने आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों में अपने बल्ले से सबसे अधिक रन बरसाए हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में सभी प्लेयर्स मौजूदा समय में आईपीएल में सबसे अधिक बार फाइनल का सफर तय करने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें- IPL में ये 2 बल्लेबाज डेथ ओवर्स में हो जाते हैं सबसे ज्यादा खतरनाक
1- सुरेश रैना 714 रन
आईपीएल इतिहास के प्लेऑफ मुकाबलों में सबसे अधिक रन अगर किसी बल्लेबाज ने बनाए हैं तो वह चेन्नई सुपरकिंग्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना हैं. यही कारण है जो सुरेश रैना को ‘मिस्टर आईपीएल’ के नाम से जाना जाता है. अपने आतिशी खेल के लिए मशहूर सुरेश रैना ने आईपीएल प्लेऑफ मैचों में सबसे ज्यादा 714 रन बनाए हैं.
2- महेंद्र सिंह धोनी 504 रन
इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी प्लेऑफ मैचों में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर काबिज हैं. धोनी के बल्ले से आईपीएल के नॉक आउट मुकाबलों में कुल 504 रन निकले हैं, जो बतौर कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में सबसे अधिक हैं.
3- शेन वॉटसन 389 रन
आईपीएल 11 के फाइनल मुकाबले के शतकवीर और चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन का नाम भला इस सूची से कैसे अलग रखा जा सकता है. शेन वॉटसन ने आईपीएल करियर के दौरान खेले गए प्लेऑफ मैचों में 389 रन बनाए हैं. जिसमें साल 2018 के आईपीएल के खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स के खिलाफ सीएसके की तरफ से नाबाद 117 रनों की धमाकेदार पारी शामिल है.
4- माइकल हसी 388 रन
चेन्नई सुपरकिंग्स के मौजूदा समय में बैटिंग कोच माइकल हसी का अपने समय में आईपीएल में काफी बोलबाला रहा. बाएं हाथ के इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आईपीएल के कई सीजन में एक से एक बेहतरीन पारियां खेलीं. जिसके तहत चर्चा करें हसी के प्लेऑफ मुकाबलों में प्रदर्शन पर तो उन्होंने नॉक आउट मैचों में कुल 388 रन बनाए.
5- मुरली विजय 364 रन
एक समय ऐसा हुआ करते था जब मुरली विजय अपने बल्लेबाजी से आईपीएल में ढेर सारे रन बरसाते थे. हालांकि मौजूदा वक्त में विजय अपने टैलेंट के साथ आईपीएल में न्याय नहीं कर पाए हैं. लेकिन उससे पहले मुरली विजय ने आईपीएल प्लेऑफ मुकाबलों में अपने बल्ले से 364 रन ठोंके हैं और इस आधार पर आईपीएल प्लेऑफ मैचों में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विजय 5वे स्थान पर हैं.