तुम्हारी मुस्कान चेहरे पर चमक ला देती थी… 29 साल के खिलाड़ी की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाए कुलदीप यादव

तुम्हारी मुस्कान चेहरे पर चमक ला देती थी… 29 साल के खिलाड़ी की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाए कुलदीप यादव


Last Updated:

पुर्तगाल के डिओगो जोटा की अचानक मौत ने फुटबॉल ही नहीं, पूरे खेल जगत को शोक से भर दिया है. कुलदीप यादव और युवराज सिंह ने उनकी मौत पर श्रद्धांजलि दी है.

डिओगो जोटा की मौत ने खेल जगत को शोक से भर दिया है.

नई दिल्ली. पुर्तगाल के फुटबॉलर डिओगो जोटा की अचानक मौत ने खेल जगत को शोक से भर दिया है. इंग्लिश क्लब लिवरपूल के लिए खेलने वाले डिओगो जोटा को दुनिया अपने अंदाज में याद कर रही है. भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव भी इनमें शामिल हैं. कुलदीप ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. डिओगो जोटा का गुरुवार को स्पेन में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी. कार में उनके भाई आंद्रे सिल्वा भी थे. उनकी जान भी नहीं बची.

कुलदीप यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ‘दुनिया ने उस चमकते सितारे को खो दिया है जो हर मैदान पर अपनी रोशनी बिखेरता था. डिओगो जोटा लिवरपूल के प्रमुख फॉरवर्ड थे और उन्होंने 2024-25 प्रीमियर लीग जीतने में मदद की थी. इसके बाद उन्होंने पुर्तगाल को नेशंस लीग का खिताब जिताया. उन्होंने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड रूट कार्डोसो से शादी की थी. उनके तीन बच्चे अब मां के सहारे रह गए हैं.

कुलदीप यादव ने जोटा को याद करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, ‘2020 में साइन किया. 20 नंबर की जर्सी के साथ जीता और उसे हमेशा के लिए अपना बना लिया. आज फुटबॉल ने नहीं पूरी दुनिया ने उन्हें खो दिया है. आपकी मुस्कान ने उस मैदान को रोशन किया जिस पर आप कदम रखते थे. चाहे वह पोर्टो हो, वोल्व्स हो या लिवरपूल. मेरी संवेदनाएं आपके पूरे परिवार के साथ हैं. डिओगो!’





Source link