Last Updated:
honeymoon murder case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के मामले में सोनम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. राजा के बड़े भाई ने दावा किया है कि सोनम ने अपने प्रेमी से शादी कर ली है. चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
राजा रघुवंशी हत्याकांड
राज से रचाई सोनम ने शादी…
राजा के बड़े भाई विपिन ने दावा किया है कि, ‘हमें पता चला है कि मेघालय पुलिस ने दो मंगलसूत्र बरामद किए हैं. एक मंगलसूत्र परंपरा के अनुसार सोनम को उपहार में दिया गया था, जब उसने और राजा ने 11 मई को शादी की थी. दूसरा मंगलसूत्र सोनम और कुशवाहा की शादी से संबंधित हो सकता है. हो सकता है कि जब वह यहां छिपी हुई थी, तब उन्होंने शादी कर ली हो.’ विपिन ने आशंका जताई कि दूसरा मंगलसूत्र सोनम और राज की शादी का सबूत हो सकता है.
वहीं, विपिन ने इस मामले को हाई कोर्ट और जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट तक ले जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम अपने भाई को न्याय दिलाकर रहेंगे.
सोनम के भाई पर उठे सवाल
इतना ही नहीं, विपिन ने सोनम के भाई गोविंद की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं. जब गोविंद ने एक बयान में अपनी बहन सोनम से मिलने मेघालय जाने की बात कही थी. इसके बाद राजा के परिवार का बयान आया है. राजा के बड़े भाई विपिन के अनुसार, गोविंद पहले उनके घर आकर कह चुका है कि सोनम गुनहगार है और उसका उससे कोई संबंध नहीं है. लेकिन अब गोविंद अपनी बहन को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जो हैरान करने वाला है. विपिन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर सोनम का परिवार उसे गुनहगार मान ले, तो हम उसका पिंडदान करने को तैयार हैं.
राजा हत्याकांड का क्या है पूरा मामला
बता दें कि, राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून मनाने के लिए मेघालय के लिए रवाना हुए थे. जिसके बाद कथित तौर पर 23 मई को साजिशन सोनम ने अपने प्रेमी संग मिलकर हत्या कर फरार हो गई थी. हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम के अलावा उसके प्रेमी राज कुशवाहा और कुशवाहा के तीन दोस्तों-विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, हत्याकांड के सबूत छिपाने और मिटाने के आरोप में रियल एस्टेट कारोबारी जेम्स समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मेघालय पुलिस मामले की जांच के लिए जेम्स को मध्यप्रदेश लेकर आई है.