बस ने कार को टक्कर मारी, 8 घायल: 6 की हालत गंभीर, शमशाबाद में बस का स्टेयरिंग हो गई थी फेल – Vidisha News

बस ने कार को टक्कर मारी, 8 घायल:  6 की हालत गंभीर, शमशाबाद में बस का स्टेयरिंग हो गई थी फेल – Vidisha News


विदिशा के शमशाबाद में सड़क हादसा हो गया। शमशाबाद थाना क्षेत्र के सांगुल गांव के पास सिरोंज जा रही बस का अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया। इस दौरान बस की सामने से आ रही XUV कार से टक्कर हो गई। हादसे में कुल 8 लोग घायल हुए। इनमें से 6 लोगों की स्थिति नाजुक ह

.

सभी घायलों को पहले शमशाबाद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को विदिशा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। दो घायलों का इलाज शमशाबाद में ही चल रहा है।एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि बस चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।



Source link