Last Updated:
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में छिपे हैं ऐसे वाटरफॉल्स जो मानसून में किसी स्वर्ग से कम नहीं लगते. क्योटी और पुरवा वॉटरफॉल जैसे नज़ारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे.
रीवा का वाटरफॉल
हाइलाइट्स
- रीवा को ‘सिटी ऑफ वाटरफॉल्स’ कहा जाता है.
- क्योटी वॉटरफॉल 98 मीटर की ऊंचाई से गिरता है.
- पुरवा वॉटरफॉल 70 मीटर ऊंचा है.