पूर्व जनपद अध्यक्ष गोविंद सिंह पर FIR का विरोध: क्षत्रिय समाज कलेक्ट्रेट पहुंचा, कहा- झूठा मुकदमा हुआ, जांच कर 7 दिनों में खात्मा लगाएं – Sagar News

पूर्व जनपद अध्यक्ष गोविंद सिंह पर FIR का विरोध:  क्षत्रिय समाज कलेक्ट्रेट पहुंचा, कहा- झूठा मुकदमा हुआ, जांच कर 7 दिनों में खात्मा लगाएं – Sagar News


मांगों को लेकर क्षत्रिय समाज ने सौंपा ज्ञापन।

सागर के मालथौन में पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह राजपूत (मालथौन) के खिलाफ दर्ज हुए आपराधिक मामले के विरोध में शुक्रवार को क्षत्रिय समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। समाज के लोग वाहनों का काफिला लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां पुलिस के खिलाफ नार

.

ज्ञापन में उन्होंने कहा जिला क्षत्रिय समाज के संरक्षक और भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह के खिलाफ 2 जुलाई को मालथौन थाने में एक नेता के इशारे पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के तहत झूठा मामला दर्ज किया गया है।

झूठी FIR करने वाले अधिकारी को निलंबित करने की मांग दरअसल, विगत दिनों जिला क्षत्रिय समाज द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर हजारों क्षत्रिय समाज के लोगों को एकत्रित कर जयंती मनाई गई थी। जिसमें गोविंद सिंह मालथौन ने सैकड़ों लोगों के साथ हिस्सा लिया था। इसी वजह से नेताजी ने द्वेषवश उनकी छवि खराब करने के लिए झूठा मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि झूठा मामला दर्ज करने वाले अधिकारी को निलंबित किया जाए। मामले की जांच कराकर खात्मा लगाया जाए। साथ ही जांच पूरी होने तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए।

कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन सौंपने पहुंचे क्षत्रिय समाज के लोग।

7 दिन सुनवाई नहीं तो करेंगे आंदोलन क्षत्रिय समाज के हरिराम सिंह ने कहा कि कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर घटनाक्रम बताया है और मांगें रखी हैं। उन्होंने मामले की जांच कराकर जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने कहा कि 7 दिन में मामले का निराकरण नहीं किया गया तो क्षत्रिय समाज सागर मुख्यालय समेत जिलेभर में धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत समेत बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद थे।



Source link