दतिया शहर में चर्चित तान्या होटल संचालक दीपू उर्फ दीपक सचदेवा की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। आरोपी पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर होटल का अवैध निर्माण करने का आरोप है।
.
शिकायत के अनुसार, सिविल लाइन रोड स्थित तान्या पैलेस होटल का निर्माण नगर विकास नियमों का उल्लंघन करते हुए किया गया। नगरपालिका के राजस्व निरीक्षक अनुपम पाठक ने कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि होटल के भाग बी की न तो अनुमति ली गई और न ही निर्माण के समय तय दूरी (सेटबैक) का पालन किया गया।
शर्तें तोड़ कर किया गया निर्माण नगर विकास नियमों के मुताबिक किसी भी व्यवसायिक भवन के लिए 6 मीटर चौड़ी सड़क पर 4.5 मीटर का सेटबैक और साइड में भी उतनी ही दूरी जरूरी होती है। लेकिन इन नियमों को दरकिनार कर निर्माण किया गया।
पुलिस ने आरोपी को बताया फरार कोतवाली पुलिस ने एक साल पहले धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि आरोपी दीपू सचदेवा तब से फरार है। लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। अब उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है।