7 कंपनियों के 300 पदों पर भर्ती 11 को: बैतूल रोजगार मेले में 8वीं से स्नातकोत्तर तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन – Betul News

7 कंपनियों के 300 पदों पर भर्ती 11 को:  बैतूल रोजगार मेले में 8वीं से स्नातकोत्तर तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन – Betul News



बैतूल में जिला रोजगार कार्यालय, आईटीआई और जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में युवा संगम के तहत रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 11 जुलाई को सुबह 11 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में होगा।

.

मेले में 7 प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। मेधावी एस्पायर प्राइवेट लिमिटेड पुणे में उत्पादन और गुणवत्ता के 100 पद हैं। कुलोदय टेक्नोपैक प्राइवेट लिमिटेड दमन में मशीन ऑपरेटर, मैकेनिक और हेल्पर के 100 पद हैं। यशस्वी ग्रुप भोपाल में 50 अप्रेंटिस पद हैं।

जेके बायो एग्रीटेक भोपाल में सेल्स एग्जीक्यूटिव के 20 पद हैं। आरएफएमआई ग्रुप भोपाल में विभिन्न पदों के लिए 120 रिक्तियां हैं। शक्ति मोटर्स में 25 पद और सीआईआई राहुल बजाज सेंटर छिंदवाड़ा में टेक्नीशियन के 75 पद उपलब्ध हैं।

उम्मीदवारों को आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, चार पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी और समग्र आईडी की फोटोकॉपी लानी होगी। योग्यता के अनुसार 8वीं से लेकर स्नातकोत्तर तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए आईटीआई या डिप्लोमा भी मान्य है।



Source link