Last Updated:
इंग्लैंड की पिचें प्रसिद्ध जैसे गेंदबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुई. महज 8 ओवर गेंदबाजी करने के बाद प्रसिद्ध की इकॉनमी रेट 7.60 रहा और इसकी तुलना पूरे आईपीएल 2025 सीजन से करे तो वहीं उनकी इकॉनमी 8.27 थी. इसमें ज…और पढ़ें
पहली 500 गेंद में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने प्रसिद्ध कृष्णा
भारत का इंग्लैंड दौरा प्रसिद्ध कृष्णा के लिए हर पल खराब होता जा रहा है. इस तेज गेंदबाज ने हेडिंग्ले में एक टेस्ट पारी में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे खराब इकॉनमी आंकड़े दर्ज किए थे, जिसमें उन्होंने 20 ओवर में 128 रन दिए थे.ये तो कम छा प्रसिद्ध ने एजबेस्टन में उस भयानक प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.
कभी स्विंग गेंदबाजी के लिए आदर्श मानी जाने वाली इंग्लैंड की पिचें प्रसिद्ध जैसे गेंदबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुई. महज 8 ओवर गेंदबाजी करने के बाद प्रसिद्ध की इकॉनमी रेट 7.60 रहा और इसकी तुलना पूरे आईपीएल 2025 सीजन से करे तो वहीं उनकी इकॉनमी 8.27 थी. इसमें जेमी स्मिथ की पिटाई भी शामिल थी, जिन्होंने 32वें ओवर में 23 रन बनाए. विकेटकीपर नेप्रसिद्ध की सिर्फ 19 गेंदों का सामना किया और 38 रन बनाए. आज की स्थिति में, प्रसिध की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी गेंदबाज की तुलना में सबसे खराब इकॉनमी है. 29 वर्षीय ने अपने रेड-बॉल करियर में 588 गेंदें फेंकी हैं और 518 रन लुटाए यह 5.28 की इकॉनमी है. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में उनकी इकॉनमी 6.53 है, जबकि शार्दुल ठाकुर की इकॉनमी 5.56 है अंतर यह है कि प्रसिद्ध ने 27 ओवर ज़्यादा फेंके हैं.
प्रसिद्ध के साथ एजबेस्टन में भी वही समस्याएँ रहीं जो हेडिंग्ले में थीं. प्रसिद्ध लगातार एक लाइन या लेंथ पर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे. दो ओवर गेंदबाजी करने के बाद उन्होंने शॉर्ट-बॉल की रणनीति अपनाई. लेकिन बाउंसर स्मिथ के सिर पर नहीं थे. उनमें से ज़्यादातर सीने की ऊँचाई पर और उसके आस-पास थे. 23 रन के उस ओवर के बाद, प्रसिद्ध ने रणनीति पर काम करना जारी रखा. उन्होंने पहले भी स्मिथ और हैरी ब्रूक को इसी तरह आउट किया था, इसलिए यह रणनीति आजमाने लायक थी. समस्या प्लान को अमलीजामा पहनाने की थी अंत में, उन्होंने अपने 5 ओवर के स्पेल में 50 रन दिए यह आपके तीसरे पेसर से मिलने सहयोग तो बिल्कुल नही था.
प्रसिद्ध कृष्णा (भारत) 588 गेंद 5.28 इकॉनामी
जहीर खान (अफगानिस्तान) 900 गेंद 4.66 इकॉनामी
नाहिद राणा (बांग्लादेश) 1332 गेंद 4.59 इकॉनामी